Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    घूस लेते कैमरे में कैद हुआ लेखपाल, वीडियो वायरल होने के बाद SDM ने बैठाई जांच

    Updated: Thu, 22 May 2025 06:35 PM (IST)

    बाराबंकी में एक लेखपाल पर आय प्रमाण पत्र और दाखिल खारिज के लिए घूस लेने का आरोप लगा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत की है और घूस लेते हुए लेखपाल का वीडियो भी वायरल हो रहा है। रुदौली विधायक ने एसडीएम से मिलकर जांच के आदेश दिए हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि लेखपाल ने खतौनी में सुधार और भूमि पैमाइश के लिए भी रिश्वत की मांग की थी।

    Hero Image
    लेखपाल का घूस लेते वीड‍ियो वायरल।- सांकेत‍िक तस्‍वीर

    संवाद सूत्र, रामसनेहीघाट (बाराबंकी)। सड़वा भेलू गांव के तीन ग्रामीणों ने क्षेत्रीय लेखपाल पर आय प्रमाण पत्र, नाम संशोधन व भूमि दाखिल खारिज कराने के नाम पर घूस लेने का आरोप लगाते हुए एसडीएम से शिकायत की है। लेखपाल का आय प्रमाण पत्र के आवेदन पर रिपोर्ट लगाने के लिए पैसे लेते हुए वीडियो भी इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित है। रुदौली विधायक रामचंद्र ने उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर मामले की जांच कर आरोपित लेखपाल पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सड़वा भेलू निवासी रमेश ने अपने पुत्र मुरारीलाल के इलाज के लिए सहायता और अपनी वृद्धा अवस्था पेंशन बनवाने के लिए आय प्रमाण पत्र का आवेदन किया था। उनका आरोप है कि लेखपाल दीपचंद्र श्रीवास्तव ने आवेदन पर रिपोर्ट लगवाने के लिए एक हजार रुपये की मांग की। बुजुर्ग रमेश ने बहुत मिन्नतें कीं तो उन्होंने एक हजार रुपये में से दो सौ रुपये वापस कर दिए। तहसील परिसर में जब यह लेनदेन चल रहा था, तभी पास खड़े किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो बना लिया और प्रसारित कर दिया। प्रसारित वीडियो में पांच सौ रुपये की दो नोट लेने का दृश्य स्पष्ट दिखाई पड़ रहा है। हालांकि, प्रसारित वीडियो की पुष्टि दैनिक जागरण नहीं करता है।

    लेखपाल के खिलाफ एकजुट होकर पहुंचे ग्रामीण

    सड़वा भेलू ग्राम पंचायत अयोध्या जिले के रुदौली विधानसभा क्षेत्र का हिस्सा है। यहां के ग्रामीण लेखपाल से काफी त्रस्त बताए जाते हैं। इसकी पुष्टि गुरुवार को उस समय हुई, जब शिकायतकर्ताओं को लेकर विधायक एसडीएम कार्यालय पहुंचे। शिकायतकर्ता रमेश ने बताया कि खतौनी में अंश सुधार के लिए लेखपाल ने 50 हजार रुपये की मांग की। बहुत मिन्नतें करने पर 45 हजार लेने पर राजी हुए, पर पैसा न देने के कारण आज तक खतौनी में हिस्सा दुरुस्त नहीं किया गया।

    इसी गांव के रामधीरज के पुत्र रमेश ने एसडीएम को बताया कि उन्होंने फूलमता से एक जमीन का बैनामा कराया था। लेखपाल घर गए और दाखिल खारिज के लिए पांच हजार रुपये मांगे। मना करने पर दाखिल खारिज नहीं किया। हनुमान ने भूमि पैमाइश के लिए लेखपाल पर 10 हजार रुपये मांगने का आरोप लगाया। उनके खेत की अभी तक पैमाइश नहीं हुई।

    एसडीएम अनुराग स‍िंह ने बताया क‍ि प्रसारित वीडियो देखा है। विधायक के साथ ग्रामीण आए थे और शिकायतें मिली हैं। सभी शिकायतों की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।