Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    हादसों का शुक्रवार: यूपी के इस ज‍िले में महिला सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत, तीन लोग घायल

    Updated: Fri, 16 May 2025 06:38 PM (IST)

    बाराबंकी में अलग-अलग सड़क हादसों में एक महिला समेत पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि तीन घायल हो गए। सूरतगंज में खड़ी ट्राली से बाइक टकराने से दो दोस्तों की जान चली गई। रामसनेहीघाट में भी दुर्घटना हुई जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। हाईवे पर खड़े डंपर में कंटेनर की टक्कर से एक चालक की जान गई और दो लोग घायल हो गए।

    Hero Image
    अहमदपुर के निकट लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त ट्रक व एकत्र भीड़।- जागरण

    जागरण टीम, बाराबंकी। अलग-अलग जगहों पर हुए हादसे में महिला सहित पांच की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सड़क दुर्घटनाएं सूरतगंज, बेलहरा और रामसनेहीघाट में हुई हैं। वहीं, अयोध्या हाईवे पर रोड मार्किंग का काम कर रहे खड़े डंपर में पीछे से कंटेनर भिड़ गया। हादसे में चालक की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूरतगंज: मोहम्मदपुर खाला के ग्राम ज्योली निवासी 17 वर्षीय रंजीत कुमार अपने मित्र विजेंद्र उर्फ अमन के साथ गुरुवार को फतेहपुर सामान लेने गए थे। गुरुवार रात बाइक से दोनों घर जा रहे थे। फतेहपुर-मोहम्मदपुर खाला मार्ग पर ग्राम औरंगाबाद के निकट सड़क किनारे भूसा लदी ट्रैक्टर-ट्राली खड़ी थी। इसके पीछे से जाकर बाइक टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी फतेहपुर लाया गया, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया।

    देर रात ट्रामा सेंटर लखनऊ ले जाते समय अमन की एंबुलेंस में मौत हो गई, जबकि रंजीत की शुक्रवार सुबह मौत हुई। परिवारजन बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव घर लेकर चले गए। घर पहुंची मोहम्मदपुर खाला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    रामसनेहीघाट: दो स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना में एक की मौत हो गई, जबकि एक घायल है। गुरुवार देर रात रामसनेहीघाट के पूरे शुक्ल महुलारा निवासी आनंद मिश्र बाराबंकी की ओर से अपने घर जा रहे थे। भिटरिया चौराहे से बाराबंकी मार्ग पर ब्लाक के निकट सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक चला रहे आनंद के सिर में गहरी चोट आई।

    पुलिस ने गंभीर रूप से घायल को सीएचसी रामसनेहीघाट पहुंचाया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेजा गया। वहीं, तहसील रामसनेहीघाट मुख्यालय के सामने मालिनपुर गांव निवासी मुकुन सिंह की बाइक के सामने अज्ञात व्यक्ति आ गया, जिसको बचाने के चक्कर में वह असंतुलित होकर निराश्रित पशु से टकरा कर सड़क पर गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामसनेहीघाट पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में मुकुन की मौत हो गई।

    बेलहरा: मोहम्मदपुर खाला के ग्राम पंडित पुरवा निवासी राज कुमारी गुरुवार शाम घर से निकलकर टहलने के लिए जा रही थीं। इस बीच गांव के निकट अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। ग्रामीणों ने एंबुलेंस से महिला को उपचार के लिए सीएचसी सूरतगंज भेजा, जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    हाईवे पर खड़े डंपर में भिड़ा कंटेनर, एक मौत दो घायल

    अहमदपुर: अयोध्या हाईवे पर स्थित जैदपुर के पूरे कोट गांव के पास हाईवे निर्माण एजेंसी सूर्या कंस्ट्रक्शन की टीम रोड मार्किंग (सफेद पट्टी) लगाने का काम कर रही थी। अयोध्या से लखनऊ की तरफ जा रहे कंटेनर ने खड़े डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर पेड़ से जा भिड़ा।

    हादसे के बाद चालक चंदन गिरी काफी देर तक कंटेनर में फंसा रहा। पुलिस व स्थानीय लोग चालक को निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाते, उससे पहले ही चालक की मौत हो गई। डंपर चालक मिश्री लाल व राम राई को हल्की चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद हाईवे पर करीब आधा घंटा तक जाम लगा रहा।

    यह भी पढ़ें: UP में फार्मासिस्ट की हत्या: जमीनी विवाद में बदमाशों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर मार डाला; 10 पर FIR