Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki Road Accident: पिकनिक मनाकर लौट रही स्कूल बस पलटी, पांच की मौत; 12 बच्चे गंभीर रूप से घायल

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 06:57 PM (IST)

    बाराबंकी में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। परिषदीय विद्यालय के बच्चे मंगलवार को भ्रमण के लिए लखनऊ गए थे। लखनऊ से लाैटते समय स्कूल बस बाइक सवार को टक्कर म ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाराबंकी में स्कूल बस पलटने से चार बच्चों समेत पांच की मौत

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। Barabanki Accident News: परिषदीय विद्यालय के बच्चे मंगलवार को भ्रमण के लिए लखनऊ गए थे। वहां से लाैटते समय स्कूल बस बाइक सवार को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई और 50 मीटर तक बस घिसटती चली गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में एक बाइक सवार सहित पांच बच्चों की मौत होने की बात कही जा रही है। वहीं, 12 बच्चों को गंभीर चोटें आईं। शेष मामूली घायल हुए। बस में 42 बच्चे सवार थे।

    चिड़ियाघर लखनऊ घूमकर लौट रहे थे बच्चे

    विकास खंड सूरतगंज के हरक्का के कंपोजिट विद्यालय के बच्चों को चिड़ियाघर लखनऊ भ्रमण के लिए ले जाया गया था। वहीं से वापस आते समय देवा के सलारपुर के पास स्कूल बस के सामने बाइक सवार आ गया, जिसे बचाने के चक्कर में बस पलट गई।

    हादसे में पांच की मौत

    बताया जा रहा है कि बस की गति काफी तेज थी, जिस कारण वह करीब 50 मीटर तक घिसटती चली गई। मृत बच्चों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। घायल बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में भर्ती कराया गया। एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। पुलिस मौके पर है।

    यह भी पढ़ें-  Barabanki News: पिता-पुत्र सहित तीन जालसाजों पर गैंगस्टर का मुकदमा, जमीन बेचने के नाम पर करते थे जालसाजी