Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News: पिता-पुत्र सहित तीन जालसाजों पर गैंगस्टर का मुकदमा, जमीन बेचने के नाम पर करते थे जालसाजी

    Updated: Tue, 02 Apr 2024 10:45 AM (IST)

    बाराबंकी पुल‍िस ने धोखाधड़ी करके संपत्ति हड़पने वालों पर देवा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह गिरोह जमीन खरीदने और बेचने के नाम ...और पढ़ें

    Hero Image
    जमीन बेचने के नाम पर जालसाजी करने वालों पर पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज क‍िया।

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। गिरोह बनाकर लोगों से छल-कपट, कूट रचना व धोखाधड़ी करके संपत्ति हड़पने वालों पर देवा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह गिरोह जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर लोगों से रुपए ठग लेता था।   पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह जिले में संगठित गिरोह बनाकर धोखाधड़ी व जालसाजी करने के अभ्यस्त अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई करा रहे हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में थाना देवा पुलिस ने कार्रवाई की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लखनऊ के गाजीपुर थाना के इंदिरा नगर के हरिहर नगर निवासी नरेश कुमार व उसके पुत्र सुकेश राजन, बलिया के सिकंदरपुर थाना अंतर्गत निवासी अमित राजन (हात पता ग्राम विकास अधिकारी, विकास भवन थाना निजामाबाद जिला आजमगढ़) शामिल हैं।

    यह कार्रवाई पुलिस ने जिलाधिकारी के अनुमोदित के बाद किया है। प्रभारी निरीक्षक देवा अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि सभी शातिर जालसाजी हैं। सुकेश राजन गिरोह का सरगना है, जिस पर देवा, कोतवाली नगर, लखनऊ के गाजीपुर, चिनहट, विभूतिखंड में आठ मुकदमे दर्ज हैं। नरेश पर तीन, अमित व राजन पर दो-दो मुकदमे दर्ज हैं।