Barabanki News: पिता-पुत्र सहित तीन जालसाजों पर गैंगस्टर का मुकदमा, जमीन बेचने के नाम पर करते थे जालसाजी
बाराबंकी पुलिस ने धोखाधड़ी करके संपत्ति हड़पने वालों पर देवा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह गिरोह जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर लोगों से रुपए ठग लेता था। एसपी जिले में संगठित गिरोह बनाकर धोखाधड़ी व जालसाजी करने के अभ्यस्त अपराधियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत लगातार कार्रवाई करा रहे हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में थाना देवा पुलिस ने कार्रवाई की है।

संवाद सूत्र, बाराबंकी। गिरोह बनाकर लोगों से छल-कपट, कूट रचना व धोखाधड़ी करके संपत्ति हड़पने वालों पर देवा पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। यह गिरोह जमीन खरीदने और बेचने के नाम पर लोगों से रुपए ठग लेता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।