Barabanki News: डबल डेकर बस पलटी, एक दर्जन से अधिक घायल; गोरखपुर से दिल्ली जा रही थी बस
बाराबंकी के रामसनेही घाट के पास एक डबल डेकर बस पलटने से कई यात्री घायल हो गए। गोरखपुर से दिल्ली जा रही बस में लगभग 70 लोग सवार थे। घायलों में से कुछ को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। यात्रियों का आरोप है कि चालक शराब पीकर गाड़ी चला रहा था और तेज रफ्तार भी दुर्घटना का कारण बनी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

संवाद सूत्र, रामसनेही घाट (बाराबंकी)। गोरखपुर से दिल्ली जा रही डबल डेकर बस राष्ट्रीय राजमार्ग पर धरौली गांव के निकट पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। बस में 70 यात्री सवार थे। हादसे में लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। गंभीर रूप से घायल तीन यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है। अधिकांश घायल कुशीनगर व अयोध्या जिले के निवासी हैं। घटना के पीछे तेज रफ्तार बताया जा रहा है।
घटना की जानकारी होते ही एसडीएम अनुराग सिंह व सीओ जटाशंकर मिश्र घटना स्थल पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। अयोध्या जिले के राजेश यादव, कुशीनगर की रीत, रोहित, प्रमोद निषाद, प्रीत, ईस मोहम्मद, विशाल, रितेश, अविनाश गौर, नीलेश गौंड, बेलवारी निवासी चंदा, बुद्धेश्वर, रितेश मिश्र, गोरखपुर निवासी धर्मपाल, किशन, अनुज, नवनीत, देवरिया निवासी मुन्ना और लक्ष्मीगंज की काजल गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे में घायल कुशीनगर निवासी रीत ने बताया कि वह गोरखपुर से लखनऊ जा रही थीं। चालक बस को काफी तेज रफ्तार में चला रहा था। कुशीनगर निवासी रोहित ने बताया कि वह गोरखपुर से दिल्ली जा रहे थे। हादसे से पहले एक ढाबे पर बस रुकी थी।
यात्रियों का आरोप है कि चालक सूरज शराब पीकर बस चला रहा था। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। सह चालक को गंभीर चोटें आई हैं। सीएचसी पहुंचे एएसपी रितेश सिंह व एसडीएम अनुराग सिंह ने बस के सह चालक से पूछताछ की तो उसने बताया कि अयोध्या के पास एक ढाबे पर बस रुकी थी, वहां पर चालक ने शराब पी थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।