सुबह की टूटी रेल पटरी की शाम तक नहीं हुई मरम्मत
सफेदाबाद (बाराबंकी) : रेल अधिकारियों की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई। सुबह क
सफेदाबाद (बाराबंकी) : रेल अधिकारियों की घोर लापरवाही एक बार फिर सामने आई। सुबह की टूटी पटरी को शाम तक दुरुस्त नहीं कराया गया। इसी टूटी पटरी पर से कई गाड़ियां गुजार दी गईं।
मामला बाराबंकी जिला कारागार के पास के रेल ट्रैक का है। किलोमीटर संख्या 3020-3021 के मध्य गश्त कर रहे की-मैन अली अहमद को यह फ्रैक्चर दिखाई दिया। उसने तुरंत फिश फ्लेट बांधकर रेल पथ को सुरक्षित किया। इसके उपरांत उसने इसकी सूचना रेल अधिकारियों को दी। सूत्रों ने बताया कि सूचना के कई घंटे बाद तक कोई अधिकारी नहीं पहुंचा और न ही शाम तक इसकी स्थाई मरम्मत ही कराई गई। गाड़ियों को बगैर काशन के ही गुजारा गया। सूत्रों का कहना है कि रेल हादसे इसी तरह की लापरवाही के चलते होते हैं। अवर अभियंता गुफरान ने बताया कि मैं सैयदखानपुर में हूं। मुझे घटना की जानकारी नहीं है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।