बाराबंकी में बच्चों से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सिर पर हाथ फेरकर दुलारा; बांटे चॉकलेट
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाराबंकी के झांसा पुरवा पहुंचे, जहाँ उन्होंने बच्चों को चॉकलेट बांटी और एक दिव्यांग को ट्राई साइकिल दी। उन्होंने विभिन्न विभागों की प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। जनसभा में वंदे मातरम् के गान से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। काले कपड़े पहनने वालों को सभा में प्रवेश करने से रोका गया, जिससे कुछ लोगों को परेशानी हुई।

बच्चों को दुलार करते सीएम योगी। जागरण
संवाद सूत्र, जागरण बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ बाराबंकी के झांसा पुरवा में पहुंच चुके हैं। वह सबसे पहले बच्चों से मिले और उन्हें चाकलेट दिया। दिव्यांग को ट्राई साइकिल का वितरण किया। इसके बाद वह मंच पर पहुंचे और वंदे मातरम् के गान से जनसभा की शुरू हो गई है। वल्लभभाई पटेल के उद्घोष पंडाल गूंजने लगा। मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचने से पहले स्टालों का अवलोकन किया। यहां पर कृषि, स्वयं सहायता समूह, उद्यान, लघु सिंचाई, बाल कल्याण जैसे 13 प्रदर्शनी को देखा।
भरा पंडाल, रोके गए लोग
मुख्यमंत्री की जनसभा में जितना पंडाल था, वह भर गया। साढ़े बजे से सभी लोग बाहर रोक दिए गए। इससे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी।
यह भी पढ़ें- दिल्ली में विस्फोट के बाद बाराबंकी में आज सीएम योगी की पहली जनसभा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
काले रंग से परहेज
जनसभा में काले रंग के कपड़े पहनने वाले लोगों को जनसभा के अंदर नहीं जाने दिया गया। ऐसे तमाम लोग थे, जो मुख्यमंत्री के जनसभा में जाने चाहते थे। वहीं, कुछ मुस्लिम महिलाओं को भी सभा में जाने से पुलिस वालों ने रोका।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।