शादी अनुदान और सामूहिक विवाह योजना में मिलेगा बजट
बाराबंकी शादी अनुदान और सामूहिक विवाह योजना पर मौखिक तौर पर रोक लगा दी गई थी। शासन ने इस पर फिर से ध्यान केंद्रित किया है। जल्द ही बजट आवंटित होगा।
बाराबंकी : शादी अनुदान और सामूहिक विवाह योजना पर मौखिक तौर पर रोक लगा दी गई थी। शासन ने इस पर फिर से ध्यान केंद्रित किया है। जल्द ही बजट आवंटित होगा, लेकिन पिछले वर्ष से इस बार 50 फीसद ही रहेगा। शर्त यह रहेगी शारीरिक दूरी का पालन करते हुए ब्लॉक स्तर पर ही शादियां की जाएंगी। एक साथ दो या तीन जोड़ों की ही शादियां हो सकेंगी। वहीं शादी अनुदान योजना में भी राहत मिल गई है। इसमें भी बजट भेजा रहा है।
शादी अनुदान में गरीबों कन्याओं के शादी के लिए 20 हजार रुपये का अनुदान राशि समाज कल्याण विभाग से मिलती है। इसका लाभ लेने के लिए समाज कल्याण की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन होता है। अब यह साइट पुन : खोली जा रही है। अब तक 350 ऑनलाइन आवेदन समाज कल्याण विभाग में पड़े हैं। इन्हें अनुदान मिलने का रास्ता खुल गया है।
इस बार मिलगा 50 फीसद बजट : सामूहिक विवाह योजना में गरीबों की कन्याओं की शादियों सामूहिक तौर पर कराई जाती है। इसमें 51 हजार रुपये तक सरकार खर्च करती थी। लॉकडाउन और कोरोना वायरस ने इन योजनाओं पर ग्रहण लगा गया था। शासन ने नए वित्तीय वर्ष 2020-21 में शादी अनुदान और सामूहिक विवाह मिलने वाले अनुदान को आवंटित करने पर रोक लगा दी थी,लेकिन फिर से इस पर बजट आवंटित हो रहा है। पिछले वर्ष 1500 से अधिक गरीब कन्याओं की सामूहिक शादी के लिए बजट आवंटित हुआ था। इस पर इसका 50 फीसद बजट रहेगा। ------------------------ जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह ने बताया कि इस पर बजट आवंटित हो रहा है 50 फीसद बजट मिलेगा। अब सामूहिक शादियां ब्लॉक स्तर पर होंगी। आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस योजना से गरीब लोगों को फायदा मिल सकेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।