Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाराबंकी डीएम ऑफिस में बम की सूचना पर हड़कंप, कचहरी में हाई अलर्ट; खाली कराया गया इलाका

    Updated: Tue, 15 Apr 2025 03:08 PM (IST)

    बाराबंकी के जिलाधिकारी कार्यालय में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया है। तमिलनाडु से भेजे गए एक मेल में इस बात की जानकारी दी गई है। पुलिस और बम डिस्पोजल टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है। आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया है। कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील हो गया। डीएम कार्यालय के पास अधिवक्ता भी बैठते हैं जिन्हें वहां से हटा दिया गया है।

    Hero Image
    बाराबंकी डीएम ऑफिस में बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप, कचहरी में हाई अलर्ट

    संवाद सूत्र, बाराबंकी। जिलाधिकारी कार्यालय में बम होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। बम डिस्पोजल टीम और पुलिस फोर्स सर्च अभियान चला रही है। एक-एक कमरे और अलमारियों की तलाशी ली जा रही है। यह सूचना तमिलनाडु से डीएम को मेल पर भेजी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार दोपहर करीब डेढ़ बजे अचानक तमिलनाडु से एक मेल आया, जिसमें बाराबंकी जिलाधिकारी के कार्यालय में बम होने की सूचना दी गई। मामले की जानकारी डीएम शशांक त्रिपाठी ने तत्काल पुलिस अधीक्षक और बम डिस्पोजल टीम को फोन पर दी। इसके बाद कलेक्ट्रेट छावनी में तब्दील हो गया।

    बम डिस्पोजल टीम ने शुरू किया अभियान

    पुलिस और बम डिस्पोजल टीम ने सर्च अभियान शुरू कर दिया। जिलाधिकारी के कार्यालय, न्यायालय, वेटिंग रूम सहित तमाम कक्षों में तलाशी ली जाने लगी। एक-एक अलमारी को खोलकर तलाशी ली जा रही है। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह मेल आइडी का परीक्षण करा रहे हैं।

    मेल आइडी को सर्विलांस टीम को दी गई है। डीएम कार्यालय के पास अधिवक्ता भी बैठते हैं, जिन्हें सतर्कतावश वहां से हटा दिया गया है।

    इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में 147 करोड़ की लागत से होगा मंदिर व पर्यटन स्थलों का कायाकल्प, शासन ने दी मंजूरी