Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Barabanki Accident: गश्त के दौरान थाने की जीप व बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दारोगा सहित छह घायल

    Updated: Mon, 21 Apr 2025 07:30 PM (IST)

    बाराबंकी के टिकैतनगर में गश्त के दौरान पुलिस जीप के सामने अचानक नीलगाय आने से वह बिजली के पोल से टकरा गई जिसमें दारोगा समेत चार घायल हो गए। एक अन्य घटना में गश्त कर रहे बाइक सवारों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे एक सिपाही व पीआरडी जवान घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    Hero Image
    गश्त के दौरान थाने की जीप व बाइक दुर्घटनाग्रस्त, दारोगा सहित छह घायल। (तस्वीर जागरण)

    जागरण संवाददाता, बाराबंकी। रात्रि गश्त के दौरान टिकैतनगर थाने की जीप के सामने अचानक नीलगाय आ गई, जिसके चलते वह अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गई। हादसे में दारोगा सहित चार लोग घायल हो गए।

    वहीं, गश्त कर रहे बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें एक सिपाही व पीआरडी जवान घायल हो गए। घायलों को सीएचसी टिकैतनगर पहुंचाया गया, जहां से चार घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसे में दारोगा घायल

    थाना टिकैतनगर में तैनात दारोगा प्रभुनाथ व दीवान प्रेमचंद्र हमराही पीआरडी जवान दुखहरन व विनोद के साथ रविवार रात गश्त के दौरान जीप से बारिनबाग संपर्क मार्ग से रात करीब एक बजे थाने की ओर लौट रहे थे। तभी वहां लगने वाले एक गन्ना क्रय केंद्र के पास पुलिस जीप के सामने अचानक नीलगाय आ गई, जिसको बचाने में जीप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पोल से टकरा गई, जिससे पोल टूटकर जीप पर ही गिर गया।

    हादसे में जीप पर सवार चारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय पुलिस बल के साथ पहुंचे और चारों को सीएचसी टिकैतनगर पहुंचाया। पोल के नीचे फंसी जीप को रात में ही जेसीबी मंगाकर बाहर निकलवाया। दूसरी घटना टिकैतनगर अंतर्गत एक इंटर कालेज के सामने हुई।

    गश्त के दौरान बोलेरो ने पीछे से मार दी टक्कर

    टिकैतनगर के ही होमगार्ड ज्वाला प्रसाद व पीआरडी जवान रामदीन की बाइक को रात्रि गश्त के दौरान अज्ञात बोलेरो ने पीछे से टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल दोनों को भी सीएचसी टिकैतनगर पहुंचाया गया। सीएचसी से दारोगा प्रभुनाथ, दीवान प्रेमचंद के साथ पीआरडी जवान दुखहरन व विनोद को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। प्रभारी निरीक्षक रत्नेश पांडेय ने बताया कि घायलों का उपचार चल रहा है। जीप पशु को बचाने में दुर्घटनाग्रस्त हुई है।

    इसे भी पढ़ें- Varanasi Road Accident: बेटी की शादी का कार्ड बांटने जा रहे थे पिता, घरवालों को नहीं पता था मिलेगी ऐसी दर्दनाक मौत