Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki News: श्रद्धालुओं से भरे भार वाहन में रोडवेज बस ने मारी टक्कर, 17 घायल

    बाराबंकी के गणेशपुर में लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर एक तेज़ रफ़्तार रोडवेज बस ने ओवरटेक करते हुए एक भार वाहन को टक्कर मार दी जिससे वाहन गड्ढे में गिर गया। इस दुर्घटना में 17 लोग घायल हो गए जिनमें से पांच को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ये सभी श्रद्धालु गोंडा के दुखहरण नाथ मंदिर से दर्शन करके लौट रहे थे।

    By Jagran News Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 26 Aug 2025 04:28 PM (IST)
    Hero Image
    घायलों में पांच को जिला अस्पताल क‍िया गया रेफर।

    संवाद सूत्र, गणेशपुर (बाराबंकी)। लखनऊ-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर गोंडा की ओर से आ रही तेज रफ्तार रोडवेज की बस ने ओवरटेक करते हुए एक छोटा हाथी (भार वाहन) को टक्कर मार दी। टक्कर से भार वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा। हादसे के समय वाहन पर कुल 33 लोग सवार थे, जिसमें 17 घायल हो गए। घायलों में पांच को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। ये लोग गोंडा स्थित दुखहरण नाथ मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सीतापुर और बाराबंकी के 33 श्रद्धालु मंगलवार को गोंडा स्थित दुखहरण नाथ मंदिर में दर्शन कर लौट रहे थे। वाहन रामनगर थाना के नचना गांव के निकट हाईवे स्थित एक ढाबे के सामने से निकल रहा था। तभी पीछे से आ रही रोडवेज बस ने ओवरटेक करते हुए भार वाहन में टक्कर मार दी, जिससे वह सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरा।

    भार वाहन के चालक मंगली प्रसाद ने बताया कि वे मंगलवार सुबह गोंडा में दर्शन करके लाैट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय और राहगीरों ने दुर्घटनाग्रस्त वाहन से लोगों को बाहर निकला, जिनमें से 17 घायलों को सीएससी रामनगर पहुंचाया गया। यहां से पांच को जिला अस्पताल और फिर वहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया है। रामनगर कोतवाल अनिल कुमार पांडे ने बताया कि भार वाहन चालक की तहरीर पर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

    रेफर व भर्ती घायलों के नाम

    सीतापुर जिले के महमूदाबाद थाना के विशुनापुर निवासी जयकरन, रामगोपाल, फूलमती सहित बड्डूपुर थाने के खिंजना निवासी दिनेश कुमार और शंकर को जिला अस्पताल और फिर वहां से गंभीर हालत में लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

    इनका हुआ सीएचसी पर उपचार

    बड्डूपुर थाना के हक्काबाद निवासी अनुज, बबलू, कौशल, रामदीन, लक्ष्मी, पुनादीन, मनीराम व पूनम सहित सीतापुर के सिधौली थाना के रामनगर निवासी संदीप, मवैय्या थाना के रामपुर कला निवासी रक्षा पत्नी राकेश, मवैय्या निवासी राकेशा पत्नी राकेश, हरैया थाना की हेमादेवी का सीएचसी रामनगर पर उपचार किया गया।

    ढाबे के सीसी कैमरे में कैद हुई घटना

    जिस ढाबे के सामने मंगलवार को करीब एक बजे यह घटना हुई, वह ढाबे पर लगे सीसी कैमरे में कैद हुई है। टक्कर मार के बस कुछ सेकेंड के लिए रुकी, लेकिन जैसे ही लाेग उसकी ओर भागे चालक बस लेकर भाग गया।

    यह भी पढ़ें- UP CMS Transfer: योगी सरकार ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस, बाराबंकी-बागपत समेत इन 7 जिला अस्पतालों को मिले सीएमएस