Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Barabanki Accident: पेट तो किसी के सिर में घुसीं टहनियां, हर ओर चित्कार; शीशा तोड़कर निकाले गए यात्री

    Updated: Fri, 08 Aug 2025 07:03 PM (IST)

    बाराबंकी के सतरिख में एक रोडवेज बस पर पेड़ गिरने से चीख-पुकार मच गई। पेड़ जर्जर था और बारिश के कारण गिर गया। बचाव कार्य में पुलिस प्रशासन और ग्रामीणों ने मिलकर यात्रियों को निकालने का प्रयास किया। यात्रियों को शीशा तोड़कर बाहर निकाला गया और घायलों को चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। इस हादसे में कई लोगों की जान चली गई।

    Hero Image
    बस में फंसे यात्रियों को निकालने के लिए पेड़ हटाते पुलिसकर्मी।- जागरण

    संवाद सूत्र, सतरिख (बाराबंकी)। रोडवेज बस के अगले हिस्से पर पेड़ गिरने के बाद चारों ओर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद लोग बचाव के लिए दौड़ पड़े। पीठ व पेट तो किसी के सिर में टहनियां घुस गई थीं। हर कोई घटना से स्तब्ध था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गूलर के विशालकाय पेड़ की टहनियों को हटाने में लोगों को काफी संघर्ष करना पड़ा। कुछ लोग लाठी-डंडे से शीशा तोड़ रहे थे तो कई पेड़ काटने में जुट गए। मौके पर सतरिख, कोठी, सफदरगंज, जैदपुर और नगर कोतवाली पुलिस पहुंची।

    वन विभाग, फायर बिग्रेड, शिक्षा, स्वास्थ्य और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों के साथ बचाव कार्य शुरू किया। शीशा तोड़कर यात्रियों व पांच शवों को बाहर निकाला गया, जिसमें करीब डेढ़ का समय लगा। इस दौरान ग्रामीण प्रधान चट्टान सिंह, संदीप रावत, अवधेश वर्मा सहित तमाम लोग पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे थे।

    पहले से झुका था पेड़

    वर्षों पुराना विशालकाय पेड़ सड़क किनारे झुका हुआ था। ऊपर हरियाली थी, लेकिन नीचे से जर्जर हो चुका था। धीरे-धीरे खोखला हो रहा था। सड़क किनारे होने के चलते वाहनों के आवागमन से उसकी जड़ें हिल रही थीं। गुरुवार रात से हो रही तेज बारिश से पेड़ की जड़ें अधिक ढीली हो गईं। जब बस निकली तो वह अचानक गिर गया।

    जेसीबी तो कोई बल्ली लेकर पहुंचा हरख

    चट्टान सिंह ने बताया कि जब पेड़ बस पर गिरा, उस समय तेज बारिश हो रही थी। घटनास्थल से चंद कदम दूर वह अपनी मार्केट पर मौजूद थे। जोरदार आवाज आई तो सड़क की ओर देखा तो बस पर पेड़ गिरा था। उन्होंने तुरंत बाइक उठाई और घटना स्थल पर पहुंचे। पास में मौजूद अली मोहम्मद के टिंबर से बल्ली ले जाकर बस का शीशा तोड़ना शुरू कर दिया।

    वेल्डिंग मैकेनिक पुन्नू ने बताया कि हादसे के बाद मौके पर पहुंचे और मदद में जुट गए। उठाने के लिए एक महिला यात्री की गर्दन पर हाथ लगाया तो अंगुलियां उनकी गर्दन में घुस गईं। टहनियों के दबाव से गर्दन पूरी तरह से जख्मी हो गई थी। ग्रामीण मनोज कुमार वर्मा पेड़ को हटाने के लिए अपनी जेसीबी लेकर आ गए।

    यह भी पढ़ें- Barabanki Bus Accident: किसी ने सीट छोड़ी तो कोई बस से ही उतर गया... इस तरह बच गई इन लोगों की जान