Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आदेश आते-आते 150 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिग

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 04 Jun 2020 06:04 AM (IST)

    हाईकोर्ट का आदेश आने के पहले सुबह से चल रही काउंसिलिंग में 69 हजार की काउंसिलिंग हो गई थी।

    आदेश आते-आते 150 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिग

    बाराबंकी : 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में से जिले में 1310 की काउंसिलिग बुधवार को होनी थी। हालांकि न्यायालय ने काउंसिलिग पर रोक लगा दी। लेकिन, आदेश आने से पूर्व बड़ेल स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सुबह नौ बजे से लेकर तीन बजे तक बनाए गए आठ काउंटरों पर 150 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग हो चुकी थी। इसके बाद अग्रिम आदेश तक काउंसिलिग रोक दी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बड़ेल स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर काउंसिलिग चल रही थी। इस दौरान काउंसिलिग कराने वाले अभ्यर्थियों ने शारीरिक दूरी का पालन किया और न ही अन्य ही सतर्कता बरतते दिखे। हालांकि काउंसिलिग स्थल के अंदर लगातार थर्मल स्क्रीनिग हो रही थी। सैनिटाइज से हाथ धुलवाए जा रहे थे। हर एक काउंटर पर दो-दो कर्मचारी रखे गए थे। आठ काउंटर पर 15 कर्मचारी कांउसिलिग कर रहे थे। वहीं, जिले के समस्त 15 खंड शिक्षा अधिकारियों को भी पारदर्शिता और प्रपत्र जांचने में लगे थे। बुधवार को शुरू हुई काउंसिलिग पर रोक लगाए जाने आदेश सोशल मीडिया पर वायरल होता रहा। हालांकि यह आदेश बीएसए को तीन बजे के बाद प्राप्त हुआ, इस पर काउंसिलिग पर रोक लगा दी।

    तीन बजे तक काउंसिलिग पर रोक लगाए जाने का कोई आदेश या निर्देश नहीं आया था, इसलिए 150 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग करा दी गई है। इसके बाद अग्रिम आदेश तक काउंसिलिग स्थगित कर दी गई है।

    -वीपी सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी।