Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Banda Bijli Bawal: बांदा में बिजली के लिए बवाल, जाम, पथराव व पुलिस से हाथापाई, 67 पर गंभीर धाराएं

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 05:09 PM (IST)

    बांदा के पैलानी में ग्रामीणों ने ट्रांसफार्मर खराब होने पर जाम लगाया। पुलिस ने दो भाइयों समेत सात नामजद और 60 अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या के प्रयास और दंगा समेत 12 धाराओं में मामला दर्ज किया है। ग्रामीणों पर इंस्पेक्टर से हाथापाई और सरकारी वाहनों पर पथराव करने का आरोप है। पुलिस का कहना है कि प्रदर्शनकारियों ने एक कांस्टेबल को जान से मारने की कोशिश की।

    Hero Image
    बांदा में जाम लगा रहे लोगों को समझाती पुलिस। जागरण

    संवाद सहयोगी जागरण, पैलानी(बांदा)। एक माह से खराब ट्रांसफार्मर के न बदले जाने से आक्रोशित ग्रामीणों के जाम लगाने में पुलिस ने दो भाइयों समेत सात नामजद व 60 अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या का प्रयास व दंगा समेत 12 धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस का आरोप है कि इंस्पेक्टर से हाथापाई करते हुए हाथ मोड़ दिया। कांस्टेबल का सिर पकड़कर जान से मारने की नियत से पानी भरे ड्रम में डूबाने का प्रयास किया। इतना ही नहीं ग्रामीणों ने वाहनों पर पथराव किया। इससे बच्चे व महिलाएं सहम गईं। अज्ञात लोगों की पहचान फोटो व वीडियो आदि से कराने का प्रयास किया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पैलानी थाना के कुशवाहा डेरा में आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने शुक्रवार शाम सड़क पर जाम लगा दिया था। उनका कहना था कि एक माह से फुंके विद्युत ट्रांसफार्मर को विभाग की ओर से नहीं बदला गया। इससे ग्रामीण परेशान हैं। हमीरपुर मार्ग पर जाम लगाए लोगों ने लोहे की कीले व पेड़ आदि रखकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया था।

    थाना निरीक्षक सुखराम सिंह ने जाम लगाने वाले ग्रामीणों के विरुद्ध तहरीर देते हुए बताया कि जाम लगाने से आम जनमानस को गंतव्य तक सरकारी रोडवेज बस, प्राइवेट वाहनों से जाने में दिक्कत हुई। एंबुलेंस भी जाम में फंसी रही। राहगीर प्यास व गर्मी के कारण काफी भयभीत व व्याकुल हो गए। महिलाए व बच्चे काफी डर गए।

    उन्होंने मामले की सूचना उच्च अधिकारियों एसडीएम पैलानी अंकित वर्मा, व तहसीलदार पैलानी राधेश्याम सिंह को देते हुए मैं खुद घटनास्थल पर पहुंचा। जाम को खुलवाने के लिए लोगों से आग्रह किया। कुछ ही देर में तहसीलदार पैलानी ने ग्रामीणों को काफी समझाया । जिसमें रोड जाम किए महिलाएं व पुरुष उग्र होकर सरकार, बिजली विभाग व पुलिस विभाग के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए मुझ प्रभारी निरीक्षक का बायां हाथ पकड़ कर मोड़ दिया। जिससे मेरे बाएं हाथ की कलाई में चोट आ गई।

    उनकी ओर से समझाने में रोड जाम कर रहे पवन कुशवाहा , हरिशंकर उसके भाई हरिओम ,बउवा , पप्पू कुशवाहा ने भीड़ का फायदा उठाकर आरक्षी चालक सत्येंद्र को पकड़कर रोड के किनारे खींच ले गए और रोड के किनारे रखे पानी भरे ड्रम में सिर पकड़ कर जांन से मारने की नीयत से डुबो दिया और कहा कि आज इसे जिंदा नहीं छोड़ना है। तभी हम लोगों की नजर पड़ी तो हम लोगों ने दौड़कर आरक्षी सत्येंद्र की जांन बचाई। इसमें पांचों नामजद आरोपित आरक्षी सत्येंद्र को छोड़कर भीड़ में शामिल हो गए।

    इस बीच आरक्षी सत्येंद्र अचेत अवस्था में गिर गया। यदि बचाने में जरा से देर होती तो आरक्षी सत्येंद्र की जान चली जाती। कांस्टेबल के गर्दन ,चेहरे, हाथ व सर में चोट आई है और हम लोगों की ओर से फिर भी जनता के लोगों को काफी समझाया गया। लेकिन वह नहीं माने और हम लोगों के ऊपर हमलावर हो गए। हाथों में कुल्हाड़ी व लाठी लिए थे। पुलिस पर ईंटा ,पत्थर मारने लगे। इसमें उन्होंने किसी तरह अपना बचाव किया।

    ईंट व पत्थर से थाना के सरकारी गाड़ी का गेट पचक गया व रोडवेज बस के खिड़की का शीशा टूट गया भीड़ ज्यादा उग्र हो रही थी जिसे मैं थाना पैलानी को घटना के संबंध में अवगत कराया जिस पर ड्यूटी से ही और। फोर्स आ गया और काफी मशक्कत करने के बाद लोगों को समझा बूझकर रोड से जाम खुलवाया गया तथा भीड़ को उनके गंतव्य स्थान पर जाने हेतु बताया गया तथा रोड से कीले व लोहे की लकड़ी की सिल्ली को हमराही कांस्टेबल की मदद से निकाल कर आवागमन सुचारू रूप से शुरू कराया गया।

    तहरीर के आधार पर हत्या का प्रयास करना, लोक सेवक के ऊपर चोट पहुंचाना, गैरकानूनी सभा का करना, अपराध करने के लिए उकसाना, सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनियम आदि 12 गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एएसपी शिवराज ने बताया कि हमलावरों में कुछ शरारती तत्वों ने बलगला कर महिलाओं एवं बच्चों को सड़क पर बैठा दिया था। सूचना मिलने पर महिलाओं व बच्चों को समझा कर घर भेज दिया गया है। शरारती व्यक्तियों की पहचान की गई है जिनके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया है। 

    ग्रामीण बोले एक माह से खराब था ट्रांसफार्मर

    जाम लगाने के बाद विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने एक माह से फुंके ट्रांसफार्मर को बदलते हुए वहां नया लगा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि फुंके हुए ट्रांसफार्मर को यदि समय रहते बदल दिया जाता तो जाम लगाने की नौबत नहीं आती ।जाम लगाने पर उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में पैलानी थाना प्रभारी सुखराम सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है उन्होंने जलशक्तिराज्य मंत्री रामकेश निषाद से मामले में हस्तक्षेप किए जाने को लेकर मांग की है।

    comedy show banner
    comedy show banner