Road Accident In Banda: तेज रफ्तार ने छीना मासूमों के सिर से पिता का साया, दर्दनाक हादसे में दो की मौत
Road Accident In Banda यूपी के बांदा में दर्दनाक हादसा हुआ। तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त ऑटो सड़क किनारे तालाब में कई पलटी खाते हुए जा गिरा। राहगीरों व ग्रामीणों ने निकालने की कोशिश की पर असफल रहे। पुलिस ने जब इसे निकाला तब तक दो लोगों की मौत हो चुकी थी।

बबेरू, जागरण संवाददाता। यूपी के बांदा में दर्दनाक हादसा हुआ। यहां तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने पीछे से ऑटो में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बुरी तरह क्षतिग्रस्त ऑटो सड़क किनारे तालाब में कई पलटी खाते हुए जा गिरा। राहगीरों व ग्रामीणों ने निकालने की कोशिश की, पर असफल रहे। जिसके बाद पुलिस ने मशीन बुलवाकर ऑटो व दबे लोगों को बाहर निकाला।
इस हादसे में चालक समेत की दो की सांस टूट चुकी थी। एक को गंभीर हालत में सीएचसी लाया गया, जहां नाजुक हालत देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कायल गांव निवासी केदार का 36 वर्षीय गंगाराम क्षेत्र पंचायत सदस्य था और ऑटो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। देर शाम वह बबेरू से ऑटो में सवारी लेकर गांव लौट रहा था।
यह भी पढ़ें: ये कैसी व्यवस्था! गोरखपुर एम्स के डॉक्टर कह रहे मेडिकल कॉलेज जाओ, बिना इलाज के लौट रहे मरीज
तेज रफ्तार की दिखा कहर
ओरन मार्ग पर गैस एजेंसी के ठीक सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। कई पलटी खाते हुए ऑटो सड़क किनारे बने कलार तालाब में जा गिरा। चीख-पुकार के बीच राहगीरों व ग्रामीणों ने मदद की कोशिश की पर कोई सफलता नहीं मिली। अंधेरा होने के चलते पानी में पड़े आटो को निकाला नहीं जा सका। हालांकि बंशीपुरवा निवासी टहलू के 32 वर्षीय पुत्र देवनाथ को जख्मी हालत में बाहर निकाल लिया, जिसे एंबुलेंस से सीएचसी भेजा गया।
आधा घंटा बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस
कोतवाली प्रभारी पंकज कुमार सिंह टीम के साथ करीब आधा घंटा बाद घटनास्थल पहुंचे। मशीन बुलाकर पानी में डूबे आटो व दबे दो लोगों को बाहर निकलवाया, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना पहुंचते ही स्वजन पहुंचे।
दो बेटियों के सिर से उठा पिता का साया
इस हादसे में चालक की मौत से एक बेटे व दो बेटियों के सिर से पिता का साया उठ गया, जबकि रामकिशोर का शव देख तीन पुत्रियां बदहवास हो गईं। कोतवाल ने बताया कि गंगाराम और उसी के कायल गांव निवासी 65 वर्षीय रामकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई। देवनाथ को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।