Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Railway News: अब रेलवे स्टेशन पर पांच रुपये में मिलेगा मिनरल वाटर, नए आरओ प्लांट लगाने की तैयारी

    By Vishnu ShuklaEdited By: Abhishek Pandey
    Updated: Tue, 10 Oct 2023 03:09 PM (IST)

    Indian Railway रेल प्रशासन ने झांसी मंडल के सभी स्टेशनों पर आरओ प्लांट लगाने का निर्णय लिया है जिससे यात्रियों को शुद्ध व शीतल जल मुहैया हो सके। इसमें जिले के स्टेशन को शामिल करते हुए पुराने लगे आरओ को हटा दो नए आरओ प्लांट लगाए जाने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही कार्यदायी संस्था को नामित कर योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा।

    Hero Image
    अब रेलवे स्टेशन पर पांच रुपये में मिलेगा मिनरल वाटर, नए आरओ प्लांट लगाने की तैयारी

    जागरण संवाददाता, बांदा। रेल प्रशासन ने झांसी मंडल के सभी स्टेशनों पर आरओ प्लांट लगाने का निर्णय लिया है, जिससे यात्रियों को शुद्ध व शीतल जल मुहैया हो सके। इसमें जिले के स्टेशन को शामिल करते हुए पुराने लगे आरओ को हटा दो नए आरओ प्लांट लगाए जाने की तैयारी है। इसके लिए जल्द ही कार्यदायी संस्था को नामित कर योजना पर कार्य शुरू किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्टेशन परिसर में यात्रियों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। पहले से लगा आरओ करीब तीन वर्षों से खराब पड़ा हुआ है, जिससे यात्रियों को नलों से ही पानी भरने के लिए लंबी कतार लगानी पड़ती है। लेकिन, अब ऐसा नहीं होगा।

    इसे भी पढ़ें: पुलिस ऑफिस के कूड़ेदान में मिले गोपनीय दस्तावेज, कई लिफाफों को खोला तक नहीं गया; दो पुलिसकर्मी निलंबित

    झांसी मंडल के सभी स्टेशनों पर शुरू हुई आरओ प्लांट लगाने की तैयारी

    रेल प्रशासन ने झांसी मंडल के सभी स्टेशन पर आरओ प्लांट लगाने की तैयारी शुरू कर दी है। कई स्टेशनों पर तो इसके लिए कार्यदायी संस्था नामित भी किए जा चुके है।

    इसे भी पढ़ें: लुटेरी दुल्हन ने पति को बताया जीजा, FIR के लिए पहुंची अदालत; दो साल तक झांसे में रहा यूपी पुलिस का सिपाही

    जन सूचना अधिकारी झांसी मंडल मनोज कुमार सिंह ने बताया कि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के निर्देशन में बांदा स्टेशन पर दो आरओ प्लांट लगाए जाएंगे। जिसकी प्रक्रिया में तेजी से काम चल रहा है। जल्द ही पुराने प्लांट को हटा नया प्लांट लगाने का काम शुरू किया जाएगा। जिससे यात्रियों को शुद्ध व शीतल जल मिल सकेगा।

    नव संस्थापित आरओ से इस दर पर मिलेगा पानी

    मात्रा - बिना गिलास व कंटेनर - गिलास व कंटेनर के साथ

    300 मिली - 2 रुपये - 3 रुपये

    आधा लीटर - 3 रुपये - 5 रुपये

    एक लीटर - 5 रुपये - 8 रुपये

    दो लीटर - 8 रुपये - 12 रुपये

    पांच लीटर - 20 रुपये - 25 रुपये