लुटेरी दुल्हन ने पति को बताया जीजा, FIR के लिए पहुंची अदालत; दो साल तक झांसे में रहा UP Police का सिपाही
Kanpur Police Constable Case आयकर अफसर बनकर सिपाही को ठगने वाली जालसाज सविता देवी उर्फ शिवांगी सिसोदिया ने जेल जाने के पहले सिपाही को फंसाने के लिए पूरी तैयार कर ली थी। उसने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अदालत में याचिका दायर की है जिसमें उसने अपने पति को जीजा बताते हुए उसे फंसाने का आरोप लगाया है।
जागरण संवाददाता, कानपुर। Kanpur News। आयकर अफसर बनकर सिपाही को ठगने वाली जालसाज सविता देवी उर्फ शिवांगी सिसोदिया ने जेल जाने के पहले सिपाही को फंसाने के लिए पूरी तैयार कर ली थी। उसने सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए अदालत में याचिका दायर की है, जिसमें उसने अपने पति को जीजा बताते हुए उसे फंसाने का आरोप लगाया है।
उधर अदालत ने सविता को अभी केवल आठ दिनों की न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा है। नजीराबाद पुलिस ने रविवार को लुटेरी दुल्हन को गिरफ्तार किया था।
सिपाही से ऐंठे छह लाख रुपये
असल में फजलगंज थाने में तैनात झांसी के पूंछ गांव निवासी सिपाही जितेन्द्र गौतम की जान पहचान शिवांगी सिसौदिया नाम की युवती से हुई थी, जिसने खुद को बलिया निवासी और आयकर विभाग में एसआइ पद पर चंडीगढ़ में तैनात बताया था। इसके बाद शादी का झांसा देकर उसने स्कार्पियो खरीदने की बात कहकर सिपाही से 6.21 लाख रुपये ऐंठ लिए थे। इसके अलावा भी करीब दो लाख रुपये उसने सिपाही से ठग लिए।
इसे भी पढ़ें: पुलिस ऑफिस के कूड़ेदान में मिले गोपनीय दस्तावेज, कई लिफाफों को खोला तक नहीं गया; दो पुलिसकर्मी निलंबित
शादी के बाद दोनों एकता अपार्टमेंट, रंजीतनगर में रह रहे थे। कुछ समय पहले सिपाही ने पत्नी को आपत्तिजनक हालत में सोनू निवासी लोहारी के साथ पकड़ा तो सामने आया कि शिवांगी असल में सविता है, जो कि झांसी के नूनार गांव की रहने वाली है। उसकी शादी बृजेन्द्र निवासी ग्राम दुर्गापुर जिला झांसी से हुई थी, जिससे उसके एक लड़का व एक लड़की है।
अवैध संबंधों की जानकारी होने पर सिपाही पति को दी थी धमकी
अवैध संबंधों की जानकारी होने पर सविता ने सिपाही को धमकी दी थी कि अगर उसने विरोध किया ते वह उसे फंसा देगी। सोमवार को सामने आया कि सविता ने सिपाही के खिलाफ अदालत में 156-3 के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने के लिए आवेदन किया है।
इसे भी पढ़ें: बहराइच में 10 चौकी प्रभारियों समेत 14 दारोगा का ट्रांसफर, हेड कांस्टेबल लाइन हाजिर
खास बात यह है कि इस आवेदन में उसने पति बृजेंद्र को अपना जीजा बताया है और यह भी इनकार किया है कि बृजेंद्र के दोनों बच्चे उसकी संतान हैं। सिपाही सोमवार को डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार से मिला और उन्हें अपने खिलाफ अदालत से 156-3 के तहत मुकदमा दर्ज कराए जाने की कोशिशों की जानकारी दी।
शादी में फोटोग्राफर बनकर शामिल हुआ था सोनू
डीसीपी से पूछताछ में सिपाही ने बताया कि जिस सोनू को उन्होंने अपने घर में पकड़ा, उसे सविता अपना भाई बता रही थी, लेकिन पड़ताल के बाद सामने आया कि सोनू उनकी शादी में फोटोग्राफर बनकर शामिल हुआ था। उसका जालौन में स्टूडियो है। सोनू ने किराए पर आए रिश्तेदारों को शादी के एल्बम में शामिल नहीं किया।
यहां तक कि परिवार का नाम लिखकर देने के बाद भी नहीं जोड़ी। अब उन्हें समझ में आया कि सोनू ने आखिर ऐसा क्यों किया था। सिपाही जितेन्द्र गौतम से शादी करने से पहले सविता ने सोनू के नाम एक प्लाट खरीदा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।