Mukhtar Ansari Death Highlights: गाजीपुर डीएम का बयान- मुख्तार के जनाजे के दौरान जिन लोगों ने नारे लगाए उनपर होगी कार्रवाई, दर्ज होगी FIR
Mukhtar Ansari Death Highlights: शनिवार सुबह भारी भीड़ के साथ मुख्तार का जनाजा मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान पहुंचा, जहां उन्हें दफना दिया गया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। माफिया मुख्तार अंसारी का शव शुक्रवार देर रात बांदा से गाजीपुर पहुंचा। शनिवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मुहम्मदाबाद के कालीबाग कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक किया गया। मुख्तार की कब्र उसके पिता सुभानउल्ला अंसारी व मां बेगम राबिया खातून की कब्र के समीप खोदी गई। मुख्तार के जनाजे में भारी संख्या में लोग उमड़े थे। चूंकि कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार के लोगों को जाने की अनुमति थी। इसलिए लोग कब्रिस्तान के बाहर जुट गए। कुछ ही देर में हालात ऐसे हो गए कि भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्तार के परिवार को लोगों से शांत रहने की अपील करनी पड़ी। आखिर में सुबह 11 से 11.30 के बीच मुख्तार को दफना दिया गया।
Mukhtar Ansari Death Highlights in Hindi-
गाजीपुर : माफिया मुख्तार अंसारी का शव उसके पुस्तैनी कब्रिस्तान युसुफपुर के कालीबाग में सिपुर्दे खाक किया गया। इस दौरान भारी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया गया था। मुख्तार के स्वजन में उनके बड़े भाई सांसद अफजाल अंसारी, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, भतीजे मुहम्मदाबाद विधायक सुहेब अंसारी, बेटा उमर अंसारी सहित सभी ने मुख्तार के कब्र पर मिट्टी देकर अंतिम विदाई दी। वहीं शव यात्रा में स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा रही। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह भी स्वयं मौके पर मौजूद रहे और सुरक्षा को लेकर मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश देते रहे।
#WATCH | Ghazipur, UP: Chaos erupted during the burial rites of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari after his supporters broke the barricading in order to enter the cemetery ground. pic.twitter.com/EgDOkcBPU2
— ANI (@ANI) March 30, 2024
Mukhtar Ansari Death Live News: भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मुख्तार के बेटे उमर ने खुद माइक ले लिया है। वह लोगों से पीछे हटने की अपील कर रहे हैं, साथ ही यह सूचना दे रहे हैं कि कब्रिस्तान के अंदर सिर्फ परिवार को जाने की अनुमति है। लोग दीवार फांदने की कोशिश भी कर रहे हैं।
Mukhtar Ansari Death Live News: जनाजा कब्रिस्तान के भीतर पहुंच चुका है, अंदर सिर्फ परिवार को जाने की इजाजत है। कब्रिस्तान के बाहर भारी भीड़ जुट गई है, जो नारे लगा रही है।
Mukhtar Ansari Death Live News:कब्रिस्तान के बाहर पुलिस का सख्त पहरा है, समर्थकों ने पुलिसकर्मियों के साथ मिलकर जनाजे के लिए रास्ता बना दिया है। मुख्तार के परिजन खुद भीड़ को नियंत्रित करने में सहयोग कर रहे हैं।
Mukhtar Ansari Death Live News: कब्रिस्तान के अंदर सिर्फ परिवार को जाने की अनुमति, बाहर समर्थकों की जबरदस्त भीड़

मुख्तार अंसारी का जनाजा

Mukhtar Ansari Death Live News: कालीबाग कब्रिस्तान में मुख्तार को दफनाने की तैयारियां शुरू

Mukhtar Ansari Death Live News: गाजीपुर में सिपुर्द-ए-खाक किए जाने से पहले मुख्तार अंसारी का शव।

गाजीपुर : माफिया मुख्तार अंसारी का जनाजा निकल गया है। इसमें भारी भीड़ चल रही है। मुख्तार को उसके पुस्तैनी कब्रिस्तान कालीभाग में दफन किया जाएगा।

Mukhtar Ansari Death Live News गाजीपुर स्थित मुख्तार के पैतृक आवास पर सुरक्षा के जबरदस्त इंतजाम, समर्थकों की भी जुटी है भीड़
Mukhtar Ansari Death Live News: थोड़ी देर में कालीबाग कब्रिस्तान में सिपुर्द-ए-खाक किया जाएगा मुख्तार
Mukhtar Ansari Death Live News: नारेबाजी के बाद केराकत पुलिस स्टेशन के पुलिस अधिकारी ने कहा- अब स्थिति नियंत्रण में है।
#WATCH | Ghazipur, UP: SHO of Kerakat police station, Jaunpur Dinesh Kumar Gautam says, "The situation is completely under control." https://t.co/8P4nRb6Zzw pic.twitter.com/tI3H0oHujb
— ANI (@ANI) March 30, 2024
Mukhtar Ansari Death Live News:
#WATCH | Ghazipur, UP: Security heightened outside the Mohammadabad residence of gangster-turned-politician Mukhtar Ansari after sloganeering by his supporters.
— ANI (@ANI) March 30, 2024
Mukhtar Ansari died of cardiac arrest on Thursday night at Banda Medical College and he will be laid to rest in… pic.twitter.com/c0VW3Y1fLv
मुख्तार का शव लेकर पुलिस का काफिला प्रयागराज में हंडिया से आगे निकल गया है। काफिला भदोही की सीमा में प्रवेश करने वाला है।

Mukhtar Ansari Death Live News: कौशांबी जिले के कोखराज टोल प्लाजा को पार करते हुए मुख्तार अंसारी का शव वाहन

प्रयागराज। बांदा से माफिया मुख्तार अंसारी के शव को ले जाने वाली एंबुलेंस शुक्रवार देर शाम लगभग साढ़े सात बजे कौशांबी के महेवा पहुंची। यहां से सरसवां और टेवां होते हुए कोखराज जाएगी, जहां से हंडिया बाईपास होते हुए हंडिया जाएगा। फिर भदोही होते हुए आगे रवाना होगी।
एंबुलेंस के साथ पुलिस और प्रशासन की कई गाड़ियां भी हैं। माफिया के परिवार के लोगों के साथ ही समर्थकों के भी कई वाहन साथ में हैं। इस दौरान कड़ी सतर्कता बरती जा रही है। मुख्य बाजारों के साथ ही चौराहों पर पुलिस तैनात की गई है।
Mukhtar Ansari Death Live News: चित्रकूट से राजापुर होते हुए कौशांबी के रास्ते से ले जाया जाएगा मुख्तार का शव।
Mukhtar Ansari Death Live News: मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर पिता के जनाजे में शामिल होने की अनुमति मांगी है।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे से चित्रकूट के भरतकूप से झांसी मीरजापुर हाईवे पर कर्वी के लिए निकल गया
मुख्तार अंसारी का शव लेकर जाने वाले वाहनों का काफिला बांदा बाईपास रोड से चिल्ला रोड होते हुए बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर चढ़ा।

Mukhtar Ansari Death Live News:बांदा बाईपास रोड से चिल्ला रोड पर मुड़ा वाहनों का काफिला
Mukhtar Ansari Death Live News: मुख्तार अंसारी के शव वाहन के आगे- पीछे की गाड़ियों में CCTV कैमरा भी लगाया गया है।
Mukhtar Ansari Death Live News: बांदा मेडिकल कॉलेज से निकलते वक्त के विजुअल
#WATCH | Banda, Uttar Pradesh: Mukhtar Ansari being taken to Ghazipur after the post-mortem at Banda Medical College and Hospital.
— ANI (@ANI) March 29, 2024
He died yesterday after suffering a cardiac arrest. pic.twitter.com/FBRH19qdZk

Mukhtar Ansari Death Live News: बांदा के रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज परिसर से मुख्तार का शव लेकर वाहनों का काफिला बाहर निकल रहा है।
Mukhtar Ansari Death Live News: मुख्तार का शव चित्रकूट, कौशांबी और भदोही से होते हुए गाजीपुर पहुंचेगा
बांदा : पोस्टमार्टम हाउस से मुख्तार का शव उठाकर वाहन में रखा जा रहा है

बांदा : पोस्टमॉर्टम हाउस के अंदर जाने से पहले बाहर खड़ा मुख्तार अंसारी का बेटा उमर।
बांदा : पोस्टमॉर्टम हाउस के अंदर गए उमर व अब्बास की पत्नी निखत।
Mukhtar Ansari Death News: उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह ने कहा, "न्यायिक अभिरक्षा में यदि किसी की भी मौत होती है तो ये एक गंभीर विषय है और उसके बारे में एक प्रक्रिया बनी हुई है... जब मुख्तार अंसारी पंजाब से उत्तर प्रदेश लाए गए थे तब भी उनकी गंभीर अवस्था थी। इससे पहले भी, वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने अदालत को मुख्तार अंसारी के स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया था और कहा था कि उन्हें चिकित्सा सहायता की आवश्यकता है... उसके बाद, उन्हें सभी उचित चिकित्सा उपचार प्रदान किए गए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि इसके बावजूद कार्डियक अरेस्ट के कारण उनकी मृत्यु हो गई।"
Mukhtar Ansari Death Live News: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बताया, "हमने लिखित में दिया है कि दिल्ली AIIMS के डॉक्टरों से पोस्टमॉर्टम करवाया जाए। हमें यहां की चिकित्सा प्रणाली और शासन-प्रशासन पर विश्वास नहीं है... पंचनामे की सारी चीजें हो गई हैं। डीएम को फैसला करना है।"
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के शव का पोस्टमॉर्टम हो चुका है। शव ले जाने के लिए प्राइवेट एंबुलेंस बुलाई गई है। अभी शव पोस्टमॉर्टम हाउस से बाहर नहीं निकाला गया। माना जा रहा है कि कागजी कार्रवाई चल रही है और इसे पूरा करने के बाद शव बाहर निकाला जाएगा।
मुख्तार के बेटे उमर अंसारी ने दिल्ली एम्स में दोबारा पोस्टमॉर्टम की मांग की है। शव कहां ले जाया जाएगा, प्रशासन ने अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं दी है। रात में और सुबह चर्चा थी कि मुख्तार का अंतिम संस्कार गाजीपुर के काली बाग स्थित कब्रिस्तान में किया जाएगा।
Mukhtar Ansari Death Live News: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने बांदा के जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मांग की है कि उनके पिता का पोस्टमॉर्टम दिल्ली एम्स के डॉक्टरों से कराया जाए। अपने पत्र में अंसारी ने लिखा है कि उनके परिवार को बांदा की चिकित्सा व्यवस्था पर भरोसा नहीं है।
Mukhtar Ansari Death: सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने कहा, "इस परिवार से हमारे बहुत अच्छे संबंध थे... उनकी मौत संदिग्ध है। इसलिए कोर्ट को स्वत: संज्ञान लेना चाहिए। अगर जेल में किसी की मौत होती है तो जिम्मेदारी सबकी बनती है। जेल प्रशासन से लेकर राज्य सरकार तक।
Mukhtar Ansari Death: ग़ाज़ीपुर की डीएम आर्यका अखौरी का कहना है, "सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं, फोर्स की तैनाती और मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी गई है। हर कोई ड्यूटी पर है। जुमे की नमाज भी है, हमें यह सुनिश्चित करना है कि यह शांतिपूर्ण माहौल में हो सके।
Mukhtar Ansari Death Live News: मुख्तार की मौत को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य एक्स पर लिखा, यह स्वाभाविक मौत नहीं हत्या की साजिश प्रतीत होती है, पहले डॉक्टरों के पैनल ने अस्पताल से डिस्चार्ज किया और कुछ घंटों बाद ही उनकी मौत, पारिजनों द्वारा लगाए गए हत्या की साजिश की पुष्टि करती है।
अत: पूरे घटनाक्रम की जांच मा. उच्च न्यायालय की देखरेख में होना चाहिए यहां तक कि पोस्टमार्टम भी मा. उच्च न्यायालय के किसी जज के अभिरक्षण में ही किया जाना चाहिए, जिससे कि न्याय का गला घोटने वालों का चेहरा बेनकाब हो सके तथा थानों, जेलों, पुलिस अभिरक्षण में साजिशन किए जा रहे इस प्रकार के हत्याओं के फैशन पर विराम लग सके।
Mukhtar Ansari Death: मऊ के एसपी ने कहा, "जैसे ही हमें मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना मिली, मऊ पुलिस ने तुरंत संवेदनशील इलाकों में जवानों को तैनात कर दिया। आज, शुक्रवार की नमाज भी पढ़ी जाएगी... कुछ अफवाहें फैल रही हैं कि क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया गया है, हम हाई अलर्ट पर हैं। मऊ में सीआरपीसी की धारा 144 पहले ही लागू कर दी गई है। मैं सभी से शांति बनाए रखने की अपील करता हूं और अफवाहों पर विश्वास न करें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"
Mukhtar Ansari Death News: मुख्तार अंसारी की मौत पर कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा, "लोग जो संदिग्ध मौत की बात कहते हैं, वो जांच का विषय है। जांच में सत्यता के आधार पर बयान करना चाहिए। आज के दिन विज्ञान पर भरोसा करना चाहिए। फोरेंसिक रिपोर्ट पर ही विश्वास किया जा सकता है...किसी की मौत पर राजनीति नहीं होनी चाहिए।"
Mukhtar Ansari News: मुख्तार के शव का पोस्टमॉर्टम शुरू हो गया है। पांच सदस्यीय डाक्टरों की टीम पोस्टमॉर्टम कर रही है।
Mukhtar Ansari News: बांदा में मुख्तार का शव ले जाने के लिए मेडिकल कॉलेज स्थित पोस्टमॉर्टम हाउस पहुंचा शव वाहन। चालक मनोज कुमार ने बताया कि प्रशासन की ओर से तय रूट से जाएंगे। वाहन में चार स्वजन के भी बैठने की व्यवस्था है।
Mukhtar Ansari Death: मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उन्हें सौंप दिया जाएगा।
#WATCH | Uttar Pradesh | Son of Mukhtar Ansari, Umar Ansari arrives at Banda Medical College and Hospital.
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) March 29, 2024
Mukhtar Ansaris body will be handed over to him after the post-mortem. pic.twitter.com/Ods4yZkJ7O
Gangster Mukhtar Ansari Death: गाजीपुर में काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है।
#WATCH ग़ाज़ीपुर: काली बाग कब्रिस्तान में गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी के अंतिम संस्कार की तैयारी चल रही है। pic.twitter.com/HJgFAZ8dLy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 29, 2024
बांदा: अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्रा भी पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे।
मुख्तार अंसारी की मौत की मजिस्ट्रियल जांच तीन सदस्यीय टीम करेगी। 2 डॉक्टरों का पैनल पोस्टमॉर्टमकरेगा, जिसकी वीडियोग्राफी की जाएगी। पोस्टमॉर्टम के बाद मुख्तार अंसारी का शव उनके बेटे उमर अंसारी को सौंप दिया जाएगा।

बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के बाहर शुक्रवार सुबह सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी का दिल का दौरा पड़ने से गुरुवार रात बांदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निधन हो गया है।

फिरोजाबाद में सुरक्षा कड़ी की गई है। गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से मौत के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने कहा कि पूरा देश सब कुछ जानता है। दो दिन पहले मैं उनसे मिलने आया था, लेकिन मुझे इजाजत नहीं मिली। उमर अंसारी ने कहा कि धीमा जहर देने के आरोप पर हमने पहले भी कहा था और आज भी यही कहेंगे।

प्रशासन ने पोस्टमार्टम के बाद 100 कई वाहनों के काफिले के साथ भेजने की तैयारी की है। ऐसा माना जा रहा है कि पोस्टमार्टम रात में ही कर दिया जाएगा। जिसके चलते किसी को पोस्टमार्टम हाउस की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है। बीच में पड़ने वाले हर थाने का फोर्स काफिले को बैकअप देगा।
मुख्तार अंसारी का दूसरा बेटा उमर अंसारी पिता की मौत की सूचना के बाद रात दो बजे के करीब बांदा पहुंचा। इस दौरान उसने कहा कि अस्पताल प्रशासन की ओर से जानकारी दी गई है कि शव का पोस्टमार्टम आज सुबह किया जाएगा। बताया गया है कि पांच डॉक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा।
मुख्तार का एक बेटा अब्बास अंसारी कासगंज जेल में बंद है। दूसरा बेटा उमर अंसारी मौत की सूचना के बाद रात दो बजे के करीब बांदा पहुंचा। उसने आरोप लगाया कि उसके पिता को जेल में धीमा जहर देकर मारा गया।
गैंगस्टर से नेता बने मुख्तार अंसारी की कार्डियक अरेस्ट से हुई मौत पर मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी का कहना है कि प्रशासन की ओर से मुझे कुछ नहीं बताया गया, मुझे मीडिया के माध्यम से इसकी जानकारी मिली।
तीमारदारों को बाहर किया गया है और डीएम, एसपी व एएसपी पोस्टमार्टम हाउस पहुंच चुके हैं।
मुख्तार अंसारी के परिवार का गाजीपुर के काली बाग में कब्रिस्तान है। वहीं पर मुख्तार अंसारी को भी सिपुर्दे खाक किया जाएगा।

गाजीपुर के मुहम्मदाबाद कस्बा स्थित मुख़्तार अंसारी के पैतृक आवास फाटक पर जुटे लोग।

माफिया मुख्तार अंसारी लगातार छह बार सदर विधानसभा में एकतरफा साम्राज्य था। 1996 से लगातार पांच चुनावों में मुख्तार अंसारी ने एकतरफा जीत हासिल की थी। वर्ष 2005 से ही वह जेल में रहकर सारी गतिविधियां संचालित करता था। यहां पढ़ें पूरी खबर
मुख्तार अंसारी की मौत की सूचना के बाद पूरे जनपद में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। खुद एसपी इलामारन भारी भरकम फोर्स के साथ सड़क पर उतर आएं हैं। इसके अलावा जनपद के सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया है।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद अस्पताल प्रशासन ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि 28 मार्च, गुरुवार को 8:25 बजे सिद्धदोष/विचाराधीन बंदी मुख्तार अंसारी पुत्र सुभानल्लाह उम्र लगभग 63 वर्ष को जेल कर्मिकों द्वारा रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज, बांदा के आकस्मिक विभाग में उल्टी की शिकायत एवं बेहोशी की हालत में लाया गया था... यहां पढ़ें पूरी खबर
1999 में मुख्तार अंसारी केंद्रीय कारागार की बैरक संख्या पांच में बंद था। तत्कालीन डीएम आरके तिवारी, एसएसपी सुबेश कुमार सिंह के साथ 18 मार्च 1999 पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों ने छापा मारा था। अंसारी की बैरक से बुलेटप्रूफ जैकेट, मोबाइल और सिम आदि बरामद किया था। यहां पढ़ें पूरी खबर
इंटर स्टेट गैंग 191 का सरगना मुख्तार अंसारी 25 अक्टूबर, 2005 से जेल में निरुद्ध था। पुलिस उसके गिरोह के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। उसके सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उनकी संपत्ति को भी ध्वस्त व जब्त किया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर
1995 में जेल से छूटने के बाद गाजीपुर जनपद के युसुफपुर मुहम्मदाबाद निवासी मुख्तार अंसारी ने मऊ में अपना अड्डा जमा लिया था। बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने के साथ ही मऊ में बड़ी रैली निकाल ताकत का एहसास करा मुख्तार 1996 में विधायक बन गया था। फिर 2002 में फिर विधायक चुने जाने के तीन वर्ष बाद यानी मुख्तार ने 2005 में मऊ दंगे से रक्तरंजित शुरुआत की थी। यहां पढ़ें पूरी खबर
कासगंज। मुख्तार अंसारी की मृत्यु हो चुकी है, इस मामले की जानकारी यहां जिला जेल में निरुद्ध उसके विधायक बेटे अब्बास अंसारी को नहीं हो सकी है। रात को वह हाई सिक्योरिटी बैरक में बेफिक्र हो कर सौ रहा था। जेल प्रशासन भी इस घटनाक्रम से अनजान बना हुआ है। यहां पढ़ें पूरी खबर