बांदा में समीक्षा बैठक में पहुंचे राकेश सचान, बोले- शहर में विकसित किया जाएगा औद्योगिक पार्क
बांदा में खादी मंत्री राकेश सचान ने शहर को लखनऊ की तर्ज पर विकसित करने के लिए औद्योगिक पार्क बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और लाभार्थियों को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने पर जोर दिया। मंत्री सचान ने बैंकों में अटकी फाइलों पर नाराजगी जताई और युवाओं को योजनाओं का लाभ देने का आह्वान किया।

जागरण संवाददाता, बांदा। बांदा शहर को लखनऊ के तर्ज पर विकसित किए जाने की कवायद में खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंंत्री ने समीक्षा बैठक के दौरान बांदा में औद्योगिक पार्क विकसित किए को लेकर विभाग को भूमि चिन्हित करने के निर्देश दिये। बैठक में सीएम युवा अभियान, एमवाइएसवाइ, विश्वकर्मा श्रम सम्मान टूलकिट व ओडीओपी टूलकिट योजना की चली करीब एक घंटे की समीक्षा में उन्होंने योजनाओं का अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के आदेश दिये। बैंकों में अटकी फाइलों पर नाराजगी जताई।
मंत्री ने सीएम युवा अभियान, एमवाइएसवाइ योजना में जिले को मंडल में प्रथम व प्रदेश में 25वें पायदान की स्थिति पर प्रशंसा की। वहीं कताई मिल के 89.1 एकड़ क्षेत्रफल को टुकड़ों में विभाजित अलग-अलग उद्यम आदि विकसित करने की बात कही।
सर्किट हाउस में सोमवार को खादी एवं ग्रामोद्योग रेशम उद्योग, हथकरघा तथा वस्त्रोद्योग मंंत्री राकेश सचान ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने शहर में औद्योगिक पार्क लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कि शहर में भी लखनऊ की तर्ज पर औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा। जहां पर कारखाने, गोदाम, वितरण केंद्र व अन्य औद्योगिक सुविधाएं विकसित की जाएगी। उन्होंने कहा कि पार्क में उत्पादन, विनिर्माण और परिवहन के लिए बिजली, पानी, सड़कें व परिवहन नेटवर्क आदि उपलब्ध कराया जाएगा। इससे एक साथ उद्योगों को एक ही स्थान पर लाकर सहयोग को बढ़ावा मिलेगा।
बैठक में सीएम युवा अभियान में मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जिला एक उत्पाद, विश्वकर्मा श्रम सम्मान टूलकिट योजनाओं की चली करीब एक घंटे की समीक्षा में उन्होंने प्रगति देखते हुए योजनाओं का अधिक से अधिक लाभार्थियों को योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिये। मंत्री ने सीएम युवा अभियान, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में जिले को मंडल में प्रथम व प्रदेश में 25वें पायदान में हाेने पर उन्होंने प्रशंसा की।
उन्होंने बैंकों में अटकी फाइलों की स्थिति पर चिंता जाहिर की। कहा कि जब विभाग सत्यापन आदि कर रहा है तो बैंक इस कदर योजनाओं की फाइलों को क्यों रोके हुए हैं। उन्होंने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए अधिकारियों को समिति के माध्यम से निस्तारण करवाने की बात कही। उन्होंने यह भी कहा कि डीएम के अलावा समय-समय पर बैंकों में अटकी फाइलों और योजनाओं के लाभ न मिलने की स्थिति में उन्हें अवगत कराएं। साफ तौर पर कहा कि यह मशीनों का युग है, युवा नए रोजगार तलाश रहे हैं। उन्हें उनके सपनों की उड़ान में बाधा न बनें। उन्हें योजनाओं का लाभ दें।
बैठक में जल शक्ति राज्य मंत्री रामकेश निषाद, बुंदेलखंड विकास बोर्ड के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद सिंह पटेल, पूर्व सांसद आरके पटेल व उपायुक्त उद्योग गुरुदेव रावत आदि रहे। इसके बाद आरएसएस के सक्रिय दिवंगत हुए कार्यकर्ता शिवबली सिंह के तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।