Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lavlesh Tiwari: ‘डान’ बनने के चक्कर में छोटे अपराध करता था लवलेश, इस बार बरसाईं माफिया पर ताबड़तोड़ गोलियां

    By Jagran NewsEdited By: Abhishek Saxena
    Updated: Mon, 17 Apr 2023 08:38 AM (IST)

    Atiq Ahmed Murder Case लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में जेल की सलाखों के पीछे गया था लवलेश। एक सप्ताह से घर से बाहर था। नशे का आदी है लवलेश चार मुकदमे दर्ज हुए दो मामलों में जा चुका है जेल।

    Hero Image
    Atiq Ahmed Murder Case: लवलेश तिवारी बांदा का रहने वाला है।

    बांदा, जागरण संवाददाता। खुद को दबंग और डान कहलाने में खुश होने वाले लवलेश तिवारी ने माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या कर दी है, इस बात का किसी को भरोसा नहीं हो रहा। वह नशे का आदी है और करीब चार साल पहले एक लड़की को थप्पड़ मारने के मामले में जेल गया था। उसने 50 युवकों को जोड़कर गैंग बना रखा था और खुद को बजरंग दल का जिला सह सुरक्षा प्रमुख बताता था। करीब एक सप्ताह पहले वह घर से बिना बताए चला गया था। शनिवार रात बेटे को गोली चलाते टीवी पर देखा तो माता-पिता विश्वास नहीं कर सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Shaista Parveen: अतीक-अरशद के जनाजे में भी नहीं आई शाइस्ता और जैनब; गुड्‌डू मुस्लिम की गिरफ्तारी निकली अफवाह

    दर्ज हैं छेड़खानी के मुकदमे

    सीओ गवेंद्र पाल गौतम ने बताया कि लवलेश पर बबेरू थाने में आबकारी एक्ट, शहर कोतवाली में आइटी एक्ट, मारपीट और छेड़खानी के तीन मुकदमे दर्ज हैं। लवलेश के पिता यज्ञ तिवारी मूलरूप से चिल्ला थाना के लौमर गांव के रहने वाले हैं। वह क्योटरा मुहल्ले में अधिवक्ता रामस्वरूप सिंह के मकान में करीब सात वर्ष से रह रहे हैं और स्कूल बस चलाते हैं।

    ये भी पढ़ें...

    कौन है अरुण मौर्य जिसने अतीक पर बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां, 10 वर्ष पहले छोड़ा कासगंज, पिता की पानीपूरी की ढकेल

    चार बेटे हैं यज्ञ तिवारी के

    यज्ञ तिवारी के चार बेटों में बड़ा बेटा रोहित साधुवेश धारण कर कहीं चला गया। दूसरे नंबर का मोहित परिवार के साथ अलग रहता है। लवलेश से छोटा वेद छात्र है और बीटेक की तैयारी कर रहा है। घर की माली हालत बेहद कमजोर है। वेद ने बताया कि इंटर पास होने के बाद लवलेश ने लखनऊ यूनिवर्सिटी में बीए में प्रवेश लिया था। फेल होने के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। लवलेश की फेसबुक आइडी में जिला सह सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल लिखा है। बजरंग दल जिलाध्यक्ष अंकित पांडेय का कहना है कि लवलेश हमारे संगठन का पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सदस्य नहीं है। 

    Gangster Sundar Bhati: कौन है गैंगस्टर सुंदर भाटी? जिसका अतीक-अशरफ की हत्या से जुड़ा कनेक्शन!