Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी में एक और पति ने की आत्‍महत्‍या, मौत से पहले कहा- 'इन झूठी औरतों के चक्कर में बुझते हैं घर के चिराग'

    Updated: Fri, 02 May 2025 07:42 PM (IST)

    Husband Suicide बांदा में एक परचून की दुकान चलाने वाले हबीब ने पत्नी से विवाद के चलते खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सुबह हुई। आत्महत्या से पहले हबीब ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी अपलोड किया जिसमें उसने अपनी पत्नी और ससुराल वालों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    Husband Suicide:पत्नी से विवाद होने पर युवक ने तमंचे से खुद को मारी गोली, मौत। प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता बांदा। Husband Suicide: पत्नी से विवाद के चलते परचून दुकानदार ने तमंचा से खुद को गोली मारकर जान दे दी। शुक्रवार सुबह स्वजन दूसरे घर से जब पहुंचे। तब घटना की जानकारी हुई। युवक ने आत्महत्या करने के पहले इंटरनेट मीडिया में अपना वीडियो भी अपलोड किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जांच कर साक्ष्य इकट्ठा किए है। गिरवां थाना के ग्राम रीगा निवासी सुबराती के 28 वर्षीय पुत्र हबीब ने परचून की दुकान खोल रखी है। उसका निकाह बड़े भाई शफीक की साली शबाना के साथ हुआ था।

    माथे के दाहिने हिस्से में मारी गोली

    पत्नी शबाना से हबीब का घरेलू हिंसा व दहेज उत्पीड़न का मुकदमा चल रहा है। इसके बावजूद शबाना का ससुराल आना जाना है। मार्च माह में हबीब का पत्नी शबाना से विवाद हुआ था। जिसके बाद शबाना अपने दोनों बच्चों के साथ मायके चली गई थी। इसके बाद हबीब अवसाद में रहने लगा। हबीब चार भाइयों में सबसे छोटा था। रफीक, असलम व शफीक मुंबई, रायपुर व सऊदी में रखकर काम करते हैं।

    यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, बारिश से पानी-पानी हुआ हरिद्वार; केदारनाथ की चोटियों पर पड़ी बर्फ

    गुरुवार की रात दुकान बंद करके हबीब खाना खाने के बाद कमरे में जाकर सो गया। पिता सुबराती दूसरे घर में परिवार के साथ रहते है। शुक्रवार की सुबह पिता व मां शकीना किसी काम से हबीब के घर पहुंचे। उसे आवाज लगाई, लेकिन अंदर से कोई जवाब न मिलने पर पड़ोसी की छत से घर के अंदर दाखिल हुए तो देखा हबीब का शव खून से लथपथ पड़ा है।

    हबीब ने माथे के दाहिने हिस्से में खुद को गोली मारी जो सिर से बाहर निकल गई। मां के मुंह से चीख निकल पड़ी। शोर सुनकर आसपास के लोग इकठ्ठा हो गए। उसके शव के पास ही तमंचा पड़ा था। घटना की जानकारी मिलने पर सीओ नरैनी अंबुजा त्रिवेदी फील्ड यूनिट के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ का कहना है कि हबीब ने खुद को गोली मारी है।

    हबीब। फाइल फोटो

    अब्बू और अम्मी को संभालना, मैं जल्द लौटकर आऊंगा

    बांदा : आत्महत्या करने के पहले हबीब ने चारपाई में लेटे हुए 315 बोर का तमंचा के साथ दो मिनट 59 सेकेंड का वीडियो बनाकर अपलोड किया। वीडियो में हबीब ने कहा कि मेरी मौत की जिम्मेदार मेरी पत्नी, साला और सास है। मैंने पत्नी से सच्ची मोहब्बत की थी, लेकिन उसने मुझे मरने के लिए मजबूर कर दिया, उसके भाइयों से माफी भी मांगी है।

    यह भी पढ़ें- आज वैदिक मंत्रोच्चार के साथ खुले Kedarnath Dham के कपाट, अगले छह माह तक यहीं विराजेंगे भोलेनाथ

    वीडियो में आगे कहा मेरे भाई मुझसे बहुत प्यार करते हैं। भाइयों अब्बू और अम्मी को संभालना, मैं जल्द लौटकर आऊंगा, ऊपर वाले से दुआ करूंगा कि मुझे जल्दी से नीचे भेजे। मेरे मरने के बाद मेरे मां बाप और भाइयों को बिल्कुल भी परेशान न किया जाए। यह तमंचा मैंने दोस्तों से लिया है। मेरी पत्नी, साले और सास को सजा दी जाए। उन्होंने मुझे मरने को मजबूर किया है। इन लोगों ने मेरी जिंदगी से खिलवाड़ किया है। मुझे बर्बाद कर दिया।

    पत्नी को छोड़ नहीं सकता, क्योंकि उसके बगैर जी नहीं सकता। हबीब ने सरकार से भी पुरुषों के बारे में सोचने की बात कही है। उसने कहा कि हम मर्दों के बारे में कुछ सोचो। इन झूठी औरतों के चक्कर में घर के चिराग बुझ जाते हैं।