Banda News: बेटे के फॉर्म पर साइन करने स्कूल पहुंचे पिता की हार्ट अटैक से मौत, परिवार में मचा कोहराम
बांदा के जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को एक अभिभावक की हार्ट अटैक से मौत हो गई। सुरेश नामक यह व्यक्ति अपने बेटे के स्कूल फॉर्म पर हस्ताक्षर करने विद्यालय गए थे तभी उन्हें पसीना आया और वह बेहोश होकर गिर पड़े। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

जागरण संवाददाता, बांदा। जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को उस समय अफरातफरी मच गई जब एक अभिभावक हार्ट अटैक आने से बेहोश होकर गिर पड़े। विद्यालय स्टाफ ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। वह अपने बेटे के स्कूल फॉर्म पर हस्ताक्षर करने गए थे।
अतर्रा थाना के बान बाबा का पुरवा निवासी 48 वर्षीय सुरेश शुक्रवार का छोटा बेटा अनूप दुरेड़ी स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ता है। शुक्रवार दोपहर वह बड़े बेटे आदित्य के साथ बाइक से विद्यालय गए थे। सुरेश को बेटे के स्कूल फॉर्म में हस्ताक्षर करने थे। उसी समय उन्हें पसीना आ गया और जमीन पर गिर गए। विद्यालय स्टाफ उन्हें तत्काल स्कूल वाहन से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत बता दिया।
दिवंगत के पुत्र आदित्य ने बताया कि पिता प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक पद पर थे। मटौंध थाना निरीक्षक संदीप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया हार्ट अटैक से मौत होने की बात सामने आई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत की वजह स्पष्ट हो सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।