मालगाड़ी के पेट्रोल भरे टैंकर में अचानक भड़की आग, विस्फोट होता तो… रेलवे स्टेशन पर मची अफरातफरी
बांदा रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। पेट्रोल से भरे टैंकर में आग लगने से अफरातफरी मच गई। कर्मचारियों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाया और यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। समय रहते आग पर काबू पाने से एक बड़ी त्रासदी टल गई। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जागरण संवाददाता, बांदा। रेलवे स्टेशन पर रविवार को आरपीएफ की सतर्कता से एक बड़ा हादसा होते टल गया। स्टेशन पर खड़े आयल वैगन पेट्रोल भरे टैंकर में अचानक आग भड़क उठी, जिससे वहां अफरातफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे कर्मचारी और अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और दमकल टीम को भी बुलाया गया।
कर्मचारियों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा संकट टल गया। हालांकि इस बीच अफरातफरी मची रही। यात्रियों को बाहर निकालकर प्लेटफार्म सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराना पड़ा। किसी अराजकतत्वों का हाथ होने का जहां संदेह है, वहीं रेलवे ट्रैक पर चल रहे कार्य की वजह से भी आग लग सकती है। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
यह है पूरा मामला
पेट्रोल के टैंकरों को लेकर सुबह करीब साढ़े सात बजे मालगाड़ी रेलवे स्टेशन पहुंची थी। करीब पौने दस बजे अचानक उसके बीच वाले आयल टैंकर में आग लग गई। उसमें करीब 70 हजार लीटर पेट्रोल भरा हुआ था। ऐसे ही तीन से अधिक डिब्बे वहां खड़े थे।
यदि आग फैलती और विस्फोट होता तो बांदा समेत आसपास के क्षेत्र में भयावह त्रासदी हो सकती थी। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि जिस समय आग लगी, उसी समय कर्मचारियों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत पानी और अग्निशामक यंत्रों की मदद से लपटों को फैलने से रोक दिया।
आरपीएफ निरीक्षक सुरूचि, एसआइ विक्टर लाकरा व हेड कांस्टेबल राजाराम ने अपनी जान की परवाह किए बिना फायर उपकरणों से आग बुझाना शुरू किया था, जिससे समय रहते 15 मिनट में ही आग शांत हो गई। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
आरपीएफ निरीक्षक बताया कि प्रारंभिक अनुमान के अनुसार यह हादसा तकनीकी खराबी या चिंगारी से भी हो सकता है। गनीमत रही कि समय रहते स्थिति नियंत्रित कर ली गई और कोई जनहानि नहीं हुई। फिलहाल इसकी विभागीय स्तर पर विस्तृत जांच चल रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।