Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सात महीने से ममेरे भाई के साथ था प्रेम प्रसंग, प्यार परवान न चढ़ सकता तो प्रेमिका ने दे दी जान

    Updated: Fri, 24 Oct 2025 02:17 PM (IST)

    बांदा जिले के जसपुरा कस्बे में प्रेम-प्रसंग से जुड़ा एक दर्दनाक मामला सामने आया है। 18 वर्षीय युवती का अपने 16 वर्षीय रिश्ते के ममेरे भाई से सात माह से प्रेम संबंध चल रहा था। युवती के इस रिश्ते का राज खुला तो युवती ने जहर खा लिया।

    Hero Image

    बांदा में प्रेमिका ने जहर खाकर जान दे दी। प्रतीकात्मक

    संवाद सहयोगी, जागरण, अतर्रा(बांदा)। प्रेम-प्रसंग के चलते पुलिस की मौजूदगी में युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। दिवंगत हुई युवती के भाई ने रिश्ते के ममेरे भाई से सात माह से प्रेम-प्रसंग चलना बताया। उसका आरोप है कि बुआ के यहां से बहला-फुसलाकर अपने यहां लाने के बाद प्रेमी ममेरे भाई व उसके स्वजन ने शादी का दबाव बनाते हुए अपने घर में उसे जहर पिलाकर मार दिया है। उसके ऊपर तमंचा तानकर धमकी दी थी। जबकि पुलिस का कहना है कि घर के सामने रह रहे नाबालिग प्रेमी के यहां से घर ले जाते समय उसी के भाई ने अपनी बहन को पीटा था। पिटाई के भय से उसने आत्मघाती कदम उठाया है। भाई ने उसे अपनी सुपुर्दगी में लिखित लिया था। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जसपुरा कस्बा के एक मुहल्ला निवासी 18 वर्षीय युवती व बिसंडा थाना के एक गांव ननिहाल के 16 वर्षीय उसके रिश्ते के ममेरे भाई के बीच प्रेम-प्रसंग चल रहा था। पिता की मौत के बाद युवती ज्यादातर ननिहाल में रहती थी। वह अगस्त माह में भी ननिहाल गई थी। लेकिन मामा को प्रेम-प्रसंग की जानकारी हो गई थी। इससे बुआ अपने साथ मध्य प्रदेश मुरैना जिले के एक गांव ले गई थी। युवती के भाई का आरोप है कि 22 अक्टूबर को उसकी बहन को प्रेमी बहला-फुसलाकर अपने साथ घर ले आया था।

    घटना के समय वह दिल्ली परिवहन विभाग के एक पद पर नौकरी करने गया था। मामा से जानकारी मिलने पर वह अपने रिश्तेदारों के साथ गुरुवार को प्रेमी के घर गया था। जहां से वह अपनी बहन को वापस लाने का प्रयास कर रहा था। इसमें प्रेमी ने डायल 112 कर्मियों को बुला लिया था। उसे जान से मारने की धमकी दी थी। इसी मामले को लेकर पुलिस व रिश्तेदारों के सामने पंचायत हुई। जिसमें पुलिस ने सुपुर्दगी में लेने की लिखित बात कही। वह सुपुर्दगी पत्र लिख रहा था।

    प्रेमी व उसके स्वजन ने बहन को जहरीला पदार्थ पिला दिया है। उन्होंने शादी करने के लिए उसकी बहन पर दबाव डालते हुए प्रताड़ित भी किया था। जहर पिलाने से वह सी एचसी अतर्रा बहन को ले गए थे। जहां से चिकित्सकों के रेफर करने पर पर रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाते समय उसकी रास्ते में मौत हो गई है।

    बिसंडा थाना प्रभारी राम मोहन राय ने बताया कि भाई के पीटकर अपने साथ सामने ननिहाल ले जाते समय युवती ने खुद रास्ते में जहरीला पदार्थ खाया है। मामले की जांच कर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने बताया कि युवती ने खुद जहर खाकर जान दे दी। युवती के स्वजन की तहरीर पर हर बिंदु से जांच की जाएगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई होगी।

    दो भाइयों के बीच थी इकलौती बहन

    दूज पर्व के दिन जिस युवती ने प्रेम-प्रसंग में जहर पीकर जान दिया है। वह दो भाइयों के बीच इकलौती बहन थी। कक्षा आठ तक पढ़ाई करने के बाद उसने पढ़ाई बंद कर दी थी।