Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा, बांदा प्राथमिकता की सूची में, अपराधी खा रहे हैं खौफ

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 03:45 PM (IST)

    उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बांदा में समीक्षा बैठक की और अधिकारियों को कमियों को दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने मरीजों को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने और खाली पदों को भरने पर जोर दिया। डिप्टी सीएम ने मेडिकल कालेज में एमबीबीएस और एमडी की पढ़ाई पर ध्यान देने की बात कही। उन्होंने राहुल गांधी और अन्य विपक्षी नेताओं पर भी निशाना साधा।

    Hero Image
    बांदा में उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक।

    जागरण संवाददाता, बांदा। उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को बांदा पहुंचे। यहां पर समीक्षा बैठक ली। कहा कि बांदा प्राथमिकता की सूची में है। हर दृष्टि से बांदा नंबर एक पर आये अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जो भी कमियां हैं उन्हें जल्द से जल्द दूर किया जाए। डीएम व सीएमओ से कहा गया है कि मरीजों को अच्छा इलाज मिले इसके लिए जो भी खाली पद हैं उन्हें साक्षात्कार कराकर भरा जाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि इसी तरह मेडिकल कालेज के प्राचार्य को कहा गया है कि एमबीबीएस व एमडी की पढ़ाई में पूरा ध्यान दिया जाए। छात्रों के खाने के लिए मेस का विशेष ध्यान दिया जाए। जो खाली पद हैं उन्हें भरा जाए। राहुल गांधी के यात्रा निकालने व अन्य दलों के गुंडाराज कायम होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उ.प्र. डेवलपमेंट विकास के मामले में नंबर एक बना है। अपराधी भय खा रहे हैं। मजाल नहीं कि वह कानून का अपने हाथ में ले लें। एक बार फिर उन्होंने बोला की बांदा उनकी प्राथमिकता में है।

    कहा, राहुल गांधी हों, तेजस्वी यादव हों या उनके आइएनडीआइए गठबंधन के अखिलेश यादव हों, यह सभी लोग निराश हैं क्योंकि वे जानते हैं कि बिहार प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाली एनडीए की सरकार आ रही है। बिहार से लेकर उत्तर प्रदेश तक सभी जानते हैं कि राजद और सपा गुंडाराज और अपराधीकरण के बहुत बड़े पोषक हैं।

    उन्होंने कहा कि उ.प्र. डेवलपमेंट विकास के मामले में नंबर एक बना है। अपराधी भय खा रहे हैं। मजाल नहीं कि वह कानून का अपने हाथ में ले लें। एक बार फिर उन्होंने बोला की बांदा उनकी प्राथमिकता में है।