कानपुर से डायल 112 की नीलाम हुई इनोवा ले जा रहे थे पांच लोग, बांदा में चोर समझ ग्रामीणों ने पीटा, हंगामा
बांदा में ग्रामीणों ने इनोवा सवार पांच लोगों को चोर समझकर पीटा। ये लोग कानपुर से डायल 112 की नीलाम हुई इनोवा लेकर केरला जा रहे थे। महोखर बाईपास के पास गाड़ी खराब होने पर मिस्त्री को बुलाया जिसने ग्रामीणों को उनके संदिग्ध होने की जानकारी दी। पुलिस जांच कर रही है और उसके बाद ही कार सवारों को जाने दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, बांदा। देहात कोतवाली के महोखर बाईपास के पास रविवार सुबह साढ़े 11 बजे ग्रामीणों ने इनोवा सवार पांच लोगों की चोर समझकर पिटाई कर दी। घटना की सूचना मिलने पर देहात कोतवाली निरीक्षक अनूप दुबे ने ग्रामीणों को पीटने से रोका।
ग्रामीणों का कहना था कि कार सवार संदिग्ध होने के साथ चोर लग रहे हैं। जबकि इनोवा सवार लोगों ने बताया कि उन्होंने कानपुर से डायल 112 की नीलाम हुई इनोवा को खरीदा है। कार लेकर वापस केरला जा रहे थे। महोखर बाईपास के नजदीक उनकी कार खराब हो गई है। इससे उन्होंने नजदीक के वर्कशाप से मिस्त्री अमर को वाहन सुधारने के लिए बुलाया था। मिस्त्री ने ग्रामीणों को उनके संदिग्ध होने की जानकारी देकर पिटवाया है। निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कार सवारों को यहां से जाने दिया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।