सिगरेट पीता देख पिता ने जड़ दिया थप्पड़, बांदा में 8वीं के छात्र ने फंदा लगाकर दी जान
बांदा के अहार गांव में सिगरेट पीने पर पिता द्वारा थप्पड़ मारे जाने से नाराज 14 वर्षीय अंकित ने पड़ोसी के पशुबाड़ा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पिता ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बांदा। सिगरेट पीने को लेकर पिता ने बेटे को थप्पड़ मार दिया तो नाराज बेटे ने पड़ोसी के पशुबड़ा में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर कोतवाली प्रभारी सहित फारेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर तथ्य जुटाए।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अहार निवासी शिवबरन यादव का 14 वर्षीय पुत्र अंकित बबेरू कस्बे के विद्या मंदिर इंटर कालेज में कक्षा आठ का छात्र रहा। रविवार की दोपहर पिता शिवबरन ई रिक्शा लेकर बबेरू जा रहा था । पिता की निगाह पड़ी कि अंकित दोस्तों के संग सिगरेट पी रहा है।
उसने रिक्शा रोक कर बेटे को सिगरेट पीता देख एक थप्पड़ मार दिया। हिदायत देकर पिता ने उसे घर जाने को कहा और वहां से सवारी लेकर चला गया। इसी बीच अंकित मौका पाकर मकान के पीछे बिरादरी के शिवचंद्र यादव के सूने पशुबाड़ा गया और गले में रस्सी का फंदा डाल कर लकड़ी की धन्नी से लटककर आत्महत्या कर ली।
दोपहर करीब एक बजे शिवचंद्र यादव का बेटा फावड़ा लेने गया तो देखा कि अंकित फंदे में लटक रहा है। घटना की जानकारी अंकित के स्वजन को दी गई। कोतवाली प्रभारी राजेंद्र कुमार राजवत घटना स्थल फारेंसिक टीम के साथ पहुंच गए। दिवंगत एक बहन व दो भाइयों के बीच दूसरे नंबर का था । दिवंगत के पिता ने बताया कि सिगरेट पीने को लेकर एक थप्पड़ मार दिया था इसी बात से वह नाराज हो गया था। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।