Banda में सनसनीखेज घटना; दांत से काट-काट खा गया सांप, फिर भी जिंदा, डाक्टर हैरान
बांदा के बबेरू के हरदौली गांव में सनसनीखेज घटना सामने आई है। शराब के नशे में युवक ने सांप को पकड़ लिया और खा गया। इसे देख मां ने शोर मचाया। इसके बाद उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। उसका इलाज चल रहा है। चिकित्सकों का कहना है कि अभी वह स्वस्थ्य लग रहा है। दवाएं दी जा रही हैं।

जागरण संवाददाता, बांदा। बांदा में हैरान कर देने वाला सामने आया है। सांप से खौफ खाने की घटनाएं तो बहुत सुनी होंगी। लेकिन बांदा में युवक ने हद पार कर दी। सांप को ही खा गया। वो भी दांत से काट काटकर। इसे देख परिवार वाले युवक को आनन फानन में अस्पताल लेकर भागे।
जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। 35 वर्षीय युवक अशोक ने शराब के नशे में आकर जहरीले सांप को ही अपना निवाला बना लिया। परिजन उस वक्त स्तब्ध रह गए जब उन्होंने अशोक को सांप चबाते हुए देखा।
यह भी पढ़ें- Kanpur News: लखनऊ की तरह कानपुर मे 'लापरवाही का जलभराव', VIP रोड में डूबने से युवक की मौत
स्वजन के अनुसार अशोक शराब के नशे में था और घर के पास ही घूम रहा था। तभी किसी तरह उसके हाथ में सांप आ गया, जिसे उसने पकड़ कर मुंह में डाल लिया और चबाना शुरू कर दिया। यह नजारा देखकर उसकी मां सिया दुलारी ने शोर मचाया और किसी तरह बेटे के मुंह से सांप को बाहर निकाला, लेकिन तब तक अशोक सांप के दो टुकड़े खा चुका था।
घबराए स्वजन ने अशोक को तत्काल बबेरू के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों की टीम उसका इलाज कर रही है। फिलहाल उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। चिकित्सकों के अनुसार यदि सांप जहरीला होता तो यह मामला बेहद गंभीर हो सकता है। डाक्टरों की निगरानी में एंटी-वेनम और अन्य जरूरी दवाओं से उसका उपचार किया जा रहा है। गांव में युवक की इस हरकत को लेकर तरह- तरह की चर्चाएं हो रही हैं । स्थानीय लोगों का कहना है कि शराब की लत ने कई घर बर्बाद किए हैं, लेकिन ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिला है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।