Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा में सहेल‍ियों ने फांसी लगाकर दी जान, दोनों ने अपने हाथों पर एक-दूसरे के नाम का बनवा रखा था टैटू

    Updated: Sun, 22 Dec 2024 08:14 AM (IST)

    बांदा में सहेल‍ियों ने अपने-अपने घरों में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों के डेड बॉडी उन्‍हीं के घर के कमरों में म‍िले। पर‍िजनों ने बताया क‍ि दोनों बहुत अच्‍छे दोस्‍त थी। युवती ऊनी कपड़े खरीदने की ज‍िद कर रही थी। कपड़े नहीं मि‍ले तो उसने गुस्‍से में आकर फांसी लगा ली। हालांक‍ि पुल‍िस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

    Hero Image
    बांदा में दाे लड़क‍ियों ने फांसी लगाकर दी जान।

    जागरण संवाददाता, बांदा। घरेलू कलह से तंग आकर युवती ने खुदकुशी कर ली। वहीं पांच घंटे के भीतर ही पड़ोस में रहने वाली उसकी नाबालिग सहेली ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों के शव उनके घरों में फंदे से लटके मिले। दोनों ने दीपावली के मेले में अपने नाम के साथ अपनी सहेली का नाम भी हाथों में गुदवाया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुल‍िस ने दोनों युवती के शवों को कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के ल‍िए भेज दिया है। वहीं जांच पड़ताल में पुल‍िस की टीम जुट गई है। पुल‍िस की पूछताछ में युवती के पर‍िजनों ने बताया है कि कपड़े न दिलाने से नाराज होकर उसकी बेटी ने फांसी लगाकर जान दी है।

    फांसी लगाकर दी जान

    हालांक‍ि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पोस्‍टमार्टम के बाद युवती का अंतिम संस्कार तो शुक्रवार को ही कर दिया गया था। जबक‍ि क‍िशोरी के पोस्टमार्टम में देरी हुई तो उसके शव का अंतिम संस्कार शनिवार की शाम को किया गया। बताया जा रहा है क‍ि देहात कोतवाली के ग्राम जारी निवासी देवराज की 19 वर्षीय पुत्री गायत्री देवी ने शुक्रवार सुबह करीब छह बजे धन्नी पर रस्सी से फांसी लगाकर अपनी जान दी थी।

    यह भी पढ़ें: साैतेले प‍िता ने 4 साल की बच्‍ची से रेप के बाद कर दी थी हत्‍या, कोर्ट ने छह महीने में सुनाई फांसी की सजा

    ऊनी कपड़े खरीदने की कर रही थी ज‍िद

    छोटी बहन प्रियंका जब उसे बुलाने गई तो उसका शव लटकता देख चीख पड़ी। पुलिस की पूछताछ में पिता ने बताया कि कक्षा आठ के बाद बेटी ने पढ़ाई करना बंद कर दिया था। पिछले चार दिनों से वह ऊनी कपड़े खरीदने की जिद कर रही थी। उसे बाजार जाने पर खरीदने को कहा गया था। नाराजगी के चलते उसने खुदकुशी कर ली।

    सहेली ने भी दे दी जान

    गायत्री के जान देने की खबर सुनकर उसके घर के पीछे रहने वाली 17 वर्षीय क‍िशोरी ने भी दुपट्टे से फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। उसका शव कमरे में लटक रहा था। उस दौरान घर पर कोई नहीं था। पिता जब खेत से घर लौटे तो बेटी का शव कमरे में बल्ली से लटका मिला।

    दाेनों अच्‍छी सहेल‍ियां थीं

    पीड़‍ित प‍िता ने बताया कि मेरी बेटी और गायत्री दोनों अच्‍छी सहेलियां थीं। गायत्री की मौत की जानकारी होने पर उसने भी जान दे दी। इस मामले में एएसपी शिवराज ने बताया कि सहेली के जान देने के गम में किशोरी ने भी फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली। हालांकि, कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

    यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में मां ने तीन मासूम बच्चों संग लगाई फांसी, चारों की मौत; दरवाजा तोड़कर घुसे लोग नजारा देखकर रह गए दंग