Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांदा के सरकारी स्कूल में छात्रा की मौत, छात्र ने गला दबा दीवार पर पटका सिर, बड़ी कार्रवाई

    बांदा के कमासिन में एक परिषदीय विद्यालय में कक्षा पांच की छात्रा की मौत हो गई। एक छात्र के साथ विवाद हुआ। छात्र ने उसका गला दबा दीवार सिर पर पटक दिया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर चोटों के निशान मिले हैं जिससे पिटाई की आशंका जताई जा रही है। प्रधानाध्यापक सहित छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है।

    By vimal pandey Edited By: Anurag Shukla1Updated: Wed, 27 Aug 2025 08:19 PM (IST)
    Hero Image
    कक्षा पांच की छात्रा गोमती का फाइल फोटो।

    संवाद सूत्र जागरण, कमासिन(बांदा)। परिषदीय विद्यालय में कक्षा पांचवीं की छात्रा की मौत हो गई। उसका पोस्टमार्टम हुआ तो शरीर पर चोटके निशान के मिले हैं। रिपोर्ट के अनुसार, छात्रा को स्कूल में पीटा गया है जिससे उसकी मौत हो गई है। शरीर में गंभीर चोटें आने के कारण उसकी मौत हुई है। जांच हुई तो मामला छात्र-छात्रा के विवाद का सामने आया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विवाद के दौरान कोई अध्यापक कक्षा नहीं था। मामले में दिवंगत छात्रा की मां ने प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक समेत छह लोगों के विरुद्ध हत्या और साजिश का मुकदमा पंजीकृत कराया है। मामले में पुलिस ने आरोपित छात्र को गिरफ्तार कर किशोर न्यायालय में पेश कराया। आरोपित छात्र से पुलिस ने पूछताछ भी की। वहीं कमासिन पुलिस ने बुधवार को विद्यालय और गांव जाकर प्रकरण में ग्रामीणों ने पूछताछ कर बयान दर्ज किए हैं।

    कमासिन थाना के कस्बा स्थित प्राथमिक विद्यालय कुमेंढ़ा सानी भाग एक में देवी चरण वर्मा की 10 वर्षीय पुत्री गोमती कक्षा पांच की छात्रा थी। मंगलवार सुबह आठ बजे वह कक्षा तीन में पढ़ने वाले अपने छोटे भाई दुर्गेश के साथ विद्यालय गई थी। प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक महेश कुमार, सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार व शिक्षामित्र राज नारायण उपस्थित थे।

    गोमती का विद्यालय के ही छात्र से बैठने को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर छात्र ने उसका गला पकड़कर दीवार से सिर दीवार से टकरा दिया । इस घटना के बाद छात्रा बेहोश हो गई। प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने सहायक अध्यापक जितेंद्र व शिक्षामित्र राज नारायण के साथ निजी कार से उसे सीएचसी कमासिन पहुंचाया।

    बीच रास्ते में गोमती की मां किरण भी पहुंच गईं थीं। अस्पताल में डाक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया । चचेरे भाई हरिओम वर्मा ने गोमती की मौत पर संदेह व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी थी। आरोप लगाया था कि स्कूल में साथ पढ़ने वाले एक छात्र से उसका विवाद हो गया था। जिसमें छात्र ने उसका सिर दीवार में भिड़ाकर पीटने के साथ गला दबाया है।

    बुधवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार छात्रा के सिर, मुंह और गले में गंभीर चोटें रहीं हैं। पुलिस ने छात्रा का विसरा सुरक्षित किया है। छात्रा की मां किरण देवी ने प्रधानाध्यापक सहित छह व्यक्तियों के विरुद्ध हत्या व साजिश में सम्मिलित होने का मुकदमा दर्ज कराया है। इनमें प्रधानाध्यापक महेश कुमार, सहायक अध्यापक जितेंद्र, शिक्षामित्र राज नारायण, आरोपित छात्र , दो महिला रसोइया शिव दुलारी व विमला को नामजद किया है।

    थानाध्यक्ष कुलदीप तिवारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटना को लेकर पूछताछ की गई है। उधर बुधवार को देर शाम तक छात्रा का अंतिम संस्कार नहीं किया गया है। नाराज स्वजन शव को लेकर प्राथमिक विद्यालय चले गए हैं। दिवंगत छात्रा का पिता बाहर रहता है स्वजन उसके आने का इंतजार कर रहे हैं।

    इधर, प्रधानाध्यक और सहायक अध्यापक निलंबित

    बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने आरोपित प्रधानाध्यापक महेश कुमार व सहायक अध्यापक जितेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। जबकि शिक्षामित्र राज नारायण की सेवा समाप्ति के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। दोनों महिला रसोइयों को भी हटाने की कार्रवाई करने के लिए ग्राम पंचायत को लिखा गया है।

    प्रथम दृष्टया शिक्षक दोषी

    छात्रा की मौत के मामले में प्रथम दृष्टया शिक्षकों को दोषी माना गया है। उनकी उपस्थिति में ही छात्र और छात्रा के बीच कक्षा में बैठने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद के दौरान दोनों शिक्षक अपने कक्ष में मौजूद नहीं थे। प्रकरण में खंड शिक्षा अधिकारी कमासिन राजेश कुमार से जांच कराने के बाद बीएसए अव्यक्त राम तिवारी ने यह कार्रवाई की है। उधर घटना के बाद बुधवार को गांव में तनाव जैसा माहौल रहा है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सीओ बबेरू सौरभ सिंह ने घटनास्थल जाकर मौका मुआयना किया। पूरे गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है।

    यह भी पढ़ें- Etawah News: प्रेमिका ने बात करना क्या बंद की प्रेमी ने उठाया ये कदम, शोले स्टाइल में टावर पर चढ़ा