बांदा में मुस्लिम युवकों ने माहौल बिगाड़ने का किया प्रयास, आरोपित गिरफ्तार
बांदा के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के सिमौनी गांव में माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। एक मुस्लिम युवक ने देवस्थल के परिसर में लघुशंका किया। रोकने पर विवाद हो गया। इससे गांव में तनाव फैल गया। सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया। साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार किया गया।

संवाद सहयोगी जागरण, बबेरू(बांदा)। सिमौनी गांव की काली माता मंदिर के पास मंगलवार शाम चार मुस्लिम युवकों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। मना करने पर आरोपितों ने हिंदू युवक व उसकी पत्नी की पिटाई कर गाली-गलौज किया। जिसमें ग्रामीणों व स्वयं सेवकों ने आरोपितों को गांव से खदेड़ दिया। आरोपितों के विरुद्ध कार्रवाई कराने के लिए 50 से ज्यादा शाखा संघ के स्वयं सेवकों ने रात में कोतवाली का घेराव किया।
स्थिति तनाव पूर्ण बनने से पुलिस ने चारों आरोपितों को मुकदमा दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपितों के मोबाइल जब्त करते हुए काली माता मंदिर में घुसकर रील बनाने व मारपीट करने के साथ धार्मिक उन्माद फैलाने का प्रयास करने मुकदमा दर्ज किया। जबकि पीड़ित हिंदू युवक व स्वयं सेवकों का यह भी आरोप है कि चारों आरोपित मंदिर के बगल में लघुशंका कर रहे थे। जिसकी पुलिस जांच कर रही है।
सिमौनी गांव निवासी धर्मेंद्र कुशवाहा अपनी पत्नी चावड़ी के साथ घटना के समय खेतों से लौटते समय प्यास लगी तो पास के काली माता मंदिर में पानी पीने गया था। जहां उसे समुदाय विशेष के चार युवक तिंदवारी थाना क्षेत्र के ग्राम जमुवा निवासी सलमान, परवेज खान, शाहबाज व रहीम मंदिर के पास लघु शंका करते मिले। इस पर धर्मेंद्र ने विरोध किया तो चारों आरोपितों ने लामबंद होकर न सिर्फ गाली गलौज किया बल्कि लाठी डंडों से उसे पिटाई कर लहूलुहान कर दिया।
शोर सुनकर बचाने पहुंची पत्नी की भी पिटाई कर दी । जैसे ही इस घटना की जानकारी ग्रामीण व संघ शाखा के स्वयं सेवकों को हुई उन्होंने तत्काल मौके पर पहुंचकर आरोपित युवकों को खदेड़ लिया। मामले से नाराज स्वयं सेवकों ने सिमौनी पुलिस में सूचना दी। लेकिन स्थानीय चौकी पुलिस मौके पर खाना पूरी कर मामले को लीपापोती करने में जुट गई। इससे स्थानीय संघ शाखा के स्वयंसेवकों ने अपने संगठन के पदाधिकारी को अवगत कराया।
करीब आधा सैकड़ा से अधिक स्वयं सेवकों व ग्रामीणों ने देररात कोतवाली पहुंचकर आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की मांग करना शुरू कर दिया। इसमें पहले पुलिस मामले को दबाने के लिए गुमराह करती रही है। लेकिन भीड़ बढ़ते देख पुलिस के पसीना आ गया। मामला एसपी पलाश बंसल व सीओ बबेरू सौरभ सिंह के संज्ञान में आया तो उनके निर्देश पर पुलिस ने आरोपितों को तुरंत दबिश देकर गिरफ्तार किया।
पुलिस अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लिया और पीड़ित धर्मेंद्र कुशवाहा की तहरीर पर आरोपितों के विरुद्ध मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि चारों आरोपित युवक मंदिर के पास लघु शंका करके मोबाइल से रील बना रहे थे।
एसपी का कहना है कि चारों युवकों गिरफ्तार कर मामले की जांच कराई जा रही है। साथ ही उनके मोबाइल जब्त किए गए हैं। आरोपितों के विरुद्ध जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।