बुलडोजर देख दुकानदारों के उड़े होश, आपाधापी में फूटा सिर… आए 5 टांके, इधर कार्रवाई होती रही, उधर मचा रहा हड़कंप
अतिक्रमण हटाने गई टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। कई दुकानों को तोड़ा गया जिससे दुकानदारों में अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों को चोटें भी आईं। अधिकारियों का कहना है कि पहले नोटिस दी गई थी जबकि दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें बिना सूचना के अतिक्रमण हटाया गया। पीडब्लूडी के अनुसार सड़क चौड़ीकरण के लिए अतिक्रमण हटाया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, बांदा। नरैनी में नगर पंचायत, पीडब्ल्यूडी, एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण का सफाया करने के लिए रोड पर उतरे। गरजते बुलडोजर से दुकानदारों के होश उड़े रहे। दुकानदारों ने अतिक्रमण की जगह को खाली किया। आपाधापी व जल्दबाजी की वजह से सामान हटाने में कई लोग घायल हो गए।
हालांकि, अधिकारियों ने दुकानदारों को नसीहत देते हुए कहा कि आपको तीन दिवस का समय दिया जाता है। अपने आप अतिक्रमण को हटा लें, जबकि कई दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें कोई नोटिस और सूचना नहीं दी गई। बिना समय दिए अचानक अतिक्रमण को हटाया गया है, जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान हुआ है।
चौराहे से अतर्रा रोड मुख्य मार्ग का चौड़ी करण प्रस्तावित है, जिसके लिए बजट भी निर्धारित किया गया है। इसकी शुरुआत चौराहे से लेकर अतर्रा मार्ग में बशीर चौराहे तक किया जाना फिलहाल सुनिश्चित है।
मौके पर उपस्थित ठेकेदार सहित एई अनुपम सिंह गंगवार एवं जेई शुभम दीक्षित, नगर पंचायत ईओ अनिल कुमार सिंह, नायब तहसीलदार डॉ. आशीष शुक्ला, राजस्व निरीक्षक जयप्रकाश द्विवेदी, राजस्व लेखपाल लालमन सिंह सहित पुलिस विभाग संयुक्त रूप से रोड का अतिक्रमण हटाया।
नगर पंचायत के ईओ का कहना है कि प्रस्तावित निर्माण रोड के अतिक्रमण करियों को पहले नोटिस दी गई थी। यह नोटिस 15 सितंबर तक अतिक्रमण को खाली करने के लिए निर्देश दिया गया था। दुकानदारों ने नोटिस का पालन नहीं किया है। जिसकी वजह से यह कदम उठाना पड़ा है।
वहीं, दुकानदारों का आरोप है कि उन्हें नोटिस नहीं मिली है। बिना सूचना दिए अतिक्रमण को हटाया गया है। गरजती बुलडोजर को देखकर भयभीत दुकानदारों ने आनन फानन दुकानों का सामान हटाते हुए अतिक्रमण को खाली करने का प्रयास किया, जिससे मोहम्मद हबीब उर्फ गुड्डू का सिर गंभीर रूप से फट गया है एवं अन्य कई दुकानदारों के हल्की-फुल्की चोटें आई।
गंभीर रूप से घायल को दुकानदारों ने उसे सीएचसी ले जाकर उपचार कराया। अधीक्षक अजय प्रताप विश्वकर्मा ने बताया कि उसका सिर काफी फट गया है उसके पांच टांके लगे हैं। फिलहाल हालात में सुधार है।
पीडब्ल्यूडी विभाग के एई का कहना है कि मुख्य चौराहे से अतर्रा मार्ग पर चौड़ीकरण कार्य किया जाना है जिसके लिए मुख्य चौराहे से बशीर चौराहे तक निर्माण होना तय है। मुख्य चौराहे से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। शेष कार्य जल्द कराया जाना है। मुख्य मार्ग से 55- 55 फिट दोनों तरफ लिए जाने का प्रावधान है।
रोड पर अतिक्रमणकारियों ने पूरी तरह से अतिक्रमण कर लिया है, जिससे रोड का निर्माण कार्य चौड़ीकरण पर नहीं हो सकता है। इसके लिए नगर पंचायत को एक माह पहले सूचित किया गया था, लेकिन अतिक्रमण नहीं हट पाया एवं निर्माण कार्य बाधित हो रहा था। नगर पंचायत के मुताबिक जहां अतिक्रमण हटना था उनको नोटिस दी गई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।