पुलिस के दरवाजा तोड़ते ही दबा दिया गला... नशेड़ी पिता ने की दुधमुंही बच्ची की हत्या, पत्नी को मारी कुल्हाड़ी
बांदा में एक दिल दहला देने वाली घटना में एक नशेड़ी पिता ने अपनी पत्नी पर शक करने के बाद पहले उसे कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दि ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, बांदा। पत्नी पर शक करने से नशेड़ी पिता ने पहले पत्नी को कुल्हाड़ी व डंडों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, बाद में दुधमुंही बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी।
पड़ोसियों के फोन करने पर पुलिस पहुंची तो आरोपी पत्नी की गोद से दुधमुंही बच्ची को छीनकर कमरे के अंदर बंद हो गया था। पुलिस के दरवाजा तोड़ने का प्रयास करने पर आरोपी ने अपनी बच्ची का गला घोंट दिया, जिससे उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
यह है पूरा मामला
पैलानी थाना के बड़ागांव मजरा पिपरवा डेरा निवासी शिवबरन गुुरुवार सुबह 11 बजे बाहर से शराब पीकर घर पहुंचा था। जहां उसने शक करने को लेकर अपनी 40 वर्षीय पत्नी रामकली को पीटकर जख्मी कर दिया। पड़ोसियों के यहां जाने से वह हमेशा मना करता था।
इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद होता रहा। शाम करीब छह बजे नशेड़ी युवक ने दोबारा पत्नी के सिर में कुल्हाड़ी व डंडे से हमला किया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसकी चीख पुकार सुनकर पड़ोसियों ने डायल 112 व पैलानी थाने में फोन कर घटना की जानकारी दी।
.jpg)
इससे डायल 112 कर्मी व पैलानी थाना निरीक्षक सुखराम सिंह घटनास्थल पहुंचे। पुलिस के आने की आहट मिलते ही आरोपी शिवबरन पत्नी की गोद से एक वर्षीय बच्ची गौरी को छीनकर कमरे के अंदर बंद हो गया। पुलिस ने दरवाजा खोलने को कहा।
दरवाजा तोड़ते ही दबाया गला
इस पर आरोपी ने पुलिस को धमकाया कि उन्होंने दरवाजा खोलने का प्रयास किया तो वह बच्ची को जान से मार देगा। डायल 112 व थाना निरीक्षक ने उच्च अधिकारियों को मामले की जानकारी दी, जिसमें उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा।
इसी बीच आरोपी ने अपने बच्ची का गला दबा दिया। हालांकि, पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर बच्ची व उसकी मां को गंभीर हालत में जसपुरा सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।
पुलिस दोनों को ट्रामा सेंटर ले जा रही थी। इसी बीच रास्ते में बच्ची की मौत हो गई। उसकी मां को ट्रामा सेंटर में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है।
प्रभारी सीओ सदर राजीव सिंह गौर ने बताया कि पारिवारिक विवाद के चलते नशे में शिवबरन ने पत्नी को पीटने के साथ बच्ची को मारा है। आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। तहरीर मिलने पर आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।