Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UP Board Exam: नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए बोर्ड ने झोंकी ताकत, 22 से शुरू हो रहा एग्जाम; रिवीजन में जुटे छात्र

    Updated: Sun, 18 Feb 2024 07:34 PM (IST)

    UP Board Exam माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के अब महज एक सप्ताह बचे हैं। ऐसे में परीक्षार्थी सभी विषयों के रिवीजन में जुटे हैं ताकि अच्छे से अच्छे मार्क्स लाए जा सकें। वहीं जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग भी नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है।

    Hero Image
    नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए यूपी बोर्ड ने की पुख्ता तैयारी

    जागरण संवाददाता, बांदा। UP Board Exam: यूपी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां अंतिम दौर में हैं। जनपद में 44,431 परीक्षार्थियों के लिए निर्धारित किए गए 64 परीक्षा केंद्रों का अंतिम निरीक्षण किया जा रहा है। ताकि कोई खामियां न रह जाएं। उत्तर पुस्तिकाएं व प्रवेश पत्र परीक्षा केंद्रों पर भेजे जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिवीजन में जुटे परीक्षार्थी

    माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा 22 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षा के अब महज एक सप्ताह बचे हैं। ऐसे में परीक्षार्थी सभी विषयों के रिवीजन में जुटे हैं, ताकि अच्छे से अच्छे मार्क्स लाए जा सकें। वहीं जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग भी नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए पूरी ताकत झोंक रहा है।

    इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में जनपद के 44,431 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। इंटरमीडिएट परीक्षा में 10852 छात्र व 8841 छात्राएं पंजीकृत हैं। वहीं हाईस्कूल में कुल 24738 परीक्षार्थी हैं। इनमें 13505 छात्र व 11233 छात्राएं शामिल हैं। इस बार इंटर में 1308 छात्र व 752 छात्राएं व्यक्तिगत परीक्षा दे रही हैं। जबकि हाईस्कूल में 204 बालक व 100 बालिकाएं व्यक्तिगत परीक्षा में शामिल हो रही हैं।

    परीक्षा सिर पर, कक्ष निरीक्षक की सूची नहीं फाइनल

    यूपी बोर्ड परीक्षा अब सिर पर हैं। महज एक सप्ताह का समय बचा है, ऐसे में अभी परीक्षा की निगरानी के लिए कक्ष निरीक्षकों की सूची फाइनल नहीं हो सकी है। अधिकारियों का कहना है कि बेसिक शिक्षा परिषद से सूची मांगी गई है। करीब दो हजार कक्ष निरीक्षकों को लगाया जाना है। निरीक्षक तय होने के बाद उन्हें परिचय पत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।

    कहते हैं अधिकारी

    बांदा जिला विद्यालय निरीक्षक विजय पाल सिंह के अनुसार, यूपी बोर्ड परीक्षा नकलविहीन कराने की तैयारी है। बाकी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं।

    यह भी पढ़ें-

    UP Board Exam: बोर्ड परीक्षा की घड़ी नजदीक, स्टूडेंट्स में बढ़ा एग्जाम फोबिया; इन उपायों से दूर करें एग्जाम स्ट्रेस

    UP Board: इंटरमीडिएट परीक्षा में महत्वपूर्ण विषय है हिंदी, मात्राओं पर विशेष ध्यान दें छात्र; बीते वर्षों के प्रश्नों को करें हल