Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तालाब में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jun 2022 09:56 PM (IST)

    रविवार को बरात से गायब हो गया था रवि हर्रैया थाना पर दर्ज हुई थी गुमशुदगी।

    Hero Image
    तालाब में मिला लापता युवक का शव, हत्या की आशंका

    संवादसूत्र, महराजगंज तराई (बलरामपुर) : कनहरा गांव के पास मंगलवार सुबह तालाब में युवक का शव उतराता मिला है। मृतक की पहचान हर्रैया सतघरवा के खैरहनिया गांव निवासी रवि उर्फ राकेश के रूप में हुई है। वह दो दिन पहले एक बरात से लापता हो गया था। शव मिलते ही गांव में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है। परिवारजन ने हत्या की आशंका जाहिर की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राकेश रविवार को कनहरा गांव में ननके नाई के यहां बरात में गया था। द्वारपूजन के दौरान वह अचानक लापता हो गया। राकेश के गायब होने की खबर लगते ही बरात में अफरातफरी मच गई है। बरातियों व राकेश के घर वालों ने आधी रात तक उसकी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला। पिता ननकूने यादव ने सोमवार को हर्रैया थाना पर तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज कराई। युवक की तलाश की जा रही थी। मंगलवार की सुबह शौच को निकले ग्रामीणों ने राकेश के शव को तालाब में उतराता देखा। देखते ही देखते तालाब के पास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तालाब में युवक का शव मिलने की खबर खैरहनिया गांव पहुंचते ही राकेश के परिवारजन कनहरा गांव की तरफ दौड़ पड़े। शव की पहचान राकेश के रूप में होते ही परिवारजन दहाड़ें मारकर रोने लगे। परिवारजन ने षड़यंत्र कर राकेश की हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारण का पता चल सकेगा। घटना की छानबीन की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।