Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    UPPCL: बिजली चोरी के खिलाफ महा अभियान शुरू, यहां 41 लोगों के कटे कनेक्शन; पांच पर केस

    Updated: Sat, 22 Jun 2024 03:41 PM (IST)

    यूपी के बलरामपुर में बिजली चोरी को लेकर महा अभियान शुरू हुआ है। अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि महा अभियान के दौरान पांचों लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते मिले। बकाया बिल जमा करने वालों का कटा कनेक्शन तत्काल जोड़ने की कार्रवाई की गई। जिन लोगों ने बकाया बिल नहीं जमा किया उनका कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है।

    Hero Image
    अवैध तरीके से बिजली जलाने वाले पांच लोगों पर केस - प्रतीकात्मक फोटो

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। बिजली बिल वसूली में लापरवाही पर मिली फटकार के बाद शुक्रवार को गदुराहवा मुहल्ले में महा अभियान चलाया गया। इसमें तीन लाख 83 हजार रुपये बिल व चार लाख 51 हजार रुपये बकाया वसूली के साथ पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा लिखाया गया है। पांचों लोग अवैध रूप से बिजली का उपयोग करते मिले।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिसर के अंदर लगे 10 मीटरों को बाहर किया गया। बिल बकाया होने पर 41 लोगों का कनेक्शन काट दिया गया। अधिशासी अभियंता बालकृष्ण ने बताया कि महा अभियान के दौरान बकाया बिल जमा करने वालों का कटा कनेक्शन तत्काल जोड़ने की कार्रवाई की गई। जिन लोगों ने बकाया बिल नहीं जमा किया उनका कनेक्शन नहीं जोड़ा गया है।

    यह भी पढ़ें - किसानों के लिए खुशखबरी! यूपी में जल्द मिलेगी ये फ्री चीज, रजिस्ट्रेशन कराकर प्राप्त कर सकते हैं लाभ

    तेजी से चलाया जाएगा महा अभियान

    इसकी निगरानी लाइन स्टाफ, क्षेत्रीय अवर अभियंता व उप खंड अधिकारी करेंगे। यदि बिना बिल जमा किए कनेक्शन जोड़ा गया तो संबंधित के खिलाफ रिपोर्ट लिखाने की कार्रवाई की जाएगी। बताया कि महा अभियान शहर व गांव में और तेजी से चलाया जाएगा। उपभोक्ता बकाया बिल समय से जमा कर कार्रवाई से बच सकते हैं। साथ ही निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलती रहेगी।