Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसानों के लिए खुशखबरी! यूपी में जल्द मिलेगी ये फ्री चीज, रजिस्ट्रेशन कराकर प्राप्त कर सकते हैं लाभ

    किसनों के लिए अच्छी खबर है। किसानों को जल्द निश्शुल्क सब्जी का बीज मिलेगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं जल्द ही किसानों को निश्शुल्क सब्जी का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। अमेठी जिले में उद्यान विभाग की ओर से यह लाभ दिया जा रहा है। पंजीयन कराकर कार्यालय पहुंचने वाले किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा।

    By sachin mishra Edited By: Aysha Sheikh Updated: Sat, 22 Jun 2024 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    किसानों को जल्द मिलेगा निश्शुल्क सब्जी का बीज। प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, अमेठी। जिले में उद्यान विभाग की ओर से किसानों को सब्जी की खेती करने के लिए निश्शुल्क बीज मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं, जल्द ही किसानों को निश्शुल्क सब्जी का बीज उपलब्ध कराया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परंपरागत खेती की जगह सब्जी की खेती करने वाले किसानों को पहले आओ, पहले पाओ की तर्ज पर लाभ दिया जाएगा। निश्शुल्क सब्जी बीच पाने के लिए अब तक 400 से अधिक किसानों ने पंजीकरण करा लिया गया है। उद्यान विभाग की ओर से सब्जियों के खेती पर रकबा भी बढ़ाया गया है।

    पंजीयन कराकर कार्यालय पहुंचने वाले किसानों को योजना का लाभ दिया जाएगा। इस बार आम, अमरूद, केला, शंकर टमाटर, फूल गोभी, पत्ता गोभी, कद्दू वर्गीय, परवल, मिर्च, प्याज, कटरोज, ग्लैडियोलस, गेंदा का बीज किसानों को उपलब्ध कराया जाएगा। सब्जी की खेती कर किसान मुनाफा कमा सकते हैं। इसके लिए उद्यान विभाग की तरफ से किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

    फसलों का क्षेत्रफल हेक्टेयर में

    • नवीन उद्यान रोपण 65 हेक्टेयर
    • आम 10 हेक्टेयर
    • अमरूद पांच हेक्टेयर
    • केला 50 हेक्टेयर
    • सब्जी फसल क्षेत्र में विस्तार कार्यक्रम 210 हेक्टेयर
    • शंकर टमाटर 45 हेक्टेयर
    • शंकर पत्तागोभी 40 हेक्टेयर
    • शंकर फूलगोभी 50 हेक्टेयर
    • शंकर कद्दू वर्गीय 70 हेक्टेयर
    • परवल पांच हेक्टेयर
    • मसाला क्षेत्र में विस्तार कार्यक्रम 320 हेक्टेयर
    • मिर्च 20 हेक्टेयर
    • प्याज 300 हेक्टेयर
    • पुष्प क्षेत्र में विस्तार कार्यक्रम 39 हेक्टेयर
    • कटरोज पांच हेक्टेयर
    • ग्लैडियोलस चार हेक्टेयर
    • गेंदा 30 हेक्टेयर

    समय से करा लें पंजीकरण

    सहायक उद्यान निरीक्षक प्रमोद यादव ने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों का पंजीकरण किया जा रहा है। इच्छुक किसान सब्जी का बीज प्राप्त करने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं।

    ये भी पढ़ें -

    Firozabad Incident: फिरोजाबाद में कैदी की मौत पर भड़कीं मायावती, यूपी पुलिस से कर दी ये बड़ी डिमांड