Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थर्मल स्क्रीनिग के बाद यूपी बोर्ड कॉपियों का शुरू हुआ मूल्यांकन

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 13 May 2020 06:08 AM (IST)

    चित्र परिचय 12 बीएलएम 017 सब हेड हाईस्कूल की 4124 व 12वीं की 3

    थर्मल स्क्रीनिग के बाद यूपी बोर्ड कॉपियों का शुरू हुआ मूल्यांकन

    बलरामपुर :नगर के एमपीपी इंटर कॉलेज में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन मंगलवार से शुरू हो गया। मूल्यांकन केंद्र का सैनिटाइजेशन पूर्व में ही कराया गया था। महामारी से बचाव के ²ष्टिगत मूल्यांकन केंद्र पर विशेष सफाई व दवा छिड़काव कराया गया। साथ ही स्वास्थ्य कर्मियों ने परीक्षकों की थर्मल स्क्रीनिग की। इसके बाद शारीरिक दूरी का अनुपालन कराते हुए उत्तर पुस्तिकओं का मूल्यांकन किया गया। सीसी कैमरे की निगरानी में हाईस्कूल की 4124 व इंटरमीडिएट के 3878 उत्तर पुस्तिकाओं की जांच हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उपनियंत्रक प्रधानाचार्य कैप्टन जीपी तिवारी ने बताया कि मूल्यांकन केंद्र पर हाईस्कूल के हिदी, उर्दू, अंग्रेजी व इंटरमीडिएट के हिदी, सामान्य हिदी, संस्कृत, इतिहास, भूगोल, उर्दू, अंग्रेजी, नागरिक शास्त्र व गणित विषय का मूल्यांकन शुरू किया गया है। संबंधित विषय के परीक्षकों को ही मूल्यांकन केंद्र बुलाया गया है। बताया कि मंगलवार को हाईस्कूल की 36713 कॉपियों के सापेक्ष 76 परीक्षकों ने 4124 कॉपियां जांची हैं। जबकि इंटरमीडिएट में 73 परीक्षकों ने 33134 उत्तर पुस्तिकाओं के सापेक्ष 3878 का मूल्यांकन किया है। नियंत्रक जिला विद्यालय निरीक्षक महेंद्र कुमार कनौजिया ने बताया कि हाईस्कूल की कॉपियों का कोठारी रामाशीष वरुण व इंटरमीडिएट का कोठारी सुरेश यादव को बनाया गया है। मूल्यांकन की शुचिता बनाए रखने की हिदायत परीक्षकों को दी गई है। संयुक्त शिक्षा निदेशक देवीपाटन मंडल से नामित पर्यवेक्षक डॉ. चंदन पांडेय ने बताया कि मूल्यांकन सीसी कैमरे की निगरानी में कराया जा रहा है।