Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    छोटी इकाई का विकास भी हमारी प्राथमिकता : योगी आदित्यनाथ

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 27 Nov 2017 04:43 PM (IST)

    बलरामपुर के छोटा परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा प्रदेश में पिछली सरकारों ने सूबे की छोटी इकाईयों की अनदेखी की। नगर निकायों को भ्र ...और पढ़ें

    छोटी इकाई का विकास भी हमारी प्राथमिकता : योगी आदित्यनाथ

    बलरामपुर (जेएनएन)। उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव के तीसरे तथा अंतिम चरण के मतदान के प्रचार अभियान के अंतिम दिन आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन जिलों में चुनावी सभा कर रहे हैं। बलरामपुर में आज की पहली सभा में उन्होंने छोटी इकाई के विकास को भी अपनी सरकार की प्राथमिकता बताया। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलरामपुर के छोटा परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा कि प्रदेश में पिछली सरकारों ने सूबे की छोटी इकाईयों की अनदेखी की। नगर निकायों को भ्रष्टाचार तथा लूट का अड्डा बनाया। हमारी सरकार की प्राथमिकता छोटी इकाईयों के विकास की भी है। पिछली सरकारों ने नगर निकाय में जमकर भ्रष्टाचार किया। इसके कारण ही सभी जगह की हालत बेहद दयनीय है।

    समाजवादी पार्टी के साथ ही बहुजन समाज पार्टी ने प्रदेश को जमकर लूटा है। उसका उदाहरण बलरामपुर है। जहां की सड़कों की हालत बेहद खराब है। हमारा प्रयास इसको सुधारने का है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास महानगर के साथ ही छोटे से कस्बे को भी विकास की किरण से रोशन करने का है।

    यह भी पढ़ें: फरियादी युवती पर आ गया डीएम का दिल तो बनाया जीवन संगिनी

    उन्होंने कहा कि यह सत्य है कि निकाय छोटी इकाई है लेकिन हम इसका विकास करेंगे। हमको इनको अधिक से अधिक सुविधा देनी है। प्रदेश में अवैध बूचड खाने बंद हुए। एक लाख किसानों का क़र्ज़ माफ़ किया,भू माफ़िया के ख़िलाफ़ दिसंबर में अभियान चलेगा। जुर्माना भी ब्याज सहित वसूल किया जाएगा। तीन साल में विभिन्न सरकारी विभागों में चार लाख नौकरियाँ होगी।

    यह भी पढ़ें: मंत्रियों तक के नाम सूची से गायब, लोगों से मतदान की अपील बेईमानी: अखिलेश यादव

    योगी ने कहा कि पहले  केवल इटावा और मैनपुरी में बिजली मिलती थी, लेकिन हमने बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर जिला मुख्यालय पर 23 से 24 घंटे बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बनाई। शहर से जाम की  समस्या से मुक्ति के लिए पटरी व्यवसाइयों का पुनर्वास करेंगे। उन्हें आजीविका का बेहतर साधन मुहैया कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने आमजन से सभी स्थानों पर भाजपा प्रत्याशियों को जिताकर पूर्ण बहुमत का बोर्ड बनाने का आह्वान किया।