केजीबीवी भर्ती के नाम पर आए फर्जी कॉल तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार
बलरामपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों और इंटर कॉलेजों में भर्ती के लिए 7 से 9 जनवरी तक काउंसलिंग होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निय ...और पढ़ें
-1767598666266.jpg)
प्रतीकात्मक तस्वीर
जागरण संवाददाता, बलरामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग से जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं उच्चीकृत इंटर कॉलेजों में भर्ती के लिए सात से नौ जनवरी तक काउसंलिंग होगी।
विकास भवन सभागार में सुबह 10 से पांच बजे तक अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नियुक्ति के नाम पर धनउगाही व फर्जी कॉल कर गुमराह करने वालों से सचेत रहने की अपील की है।
बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि अभ्यर्थियों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन कर अवैधानिक तरीके से नियुक्ति कराने के नाम पर धनउगाही की बात सामने आई है। यही नहीं, नियुक्ति के नाम पर अभ्यर्थियों के नंबर पर संदेश भी भेजे जा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि काउंसलिंग की समस्त प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क, पारदर्शी एवं मेरिट के आधार पर विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार संपन्न कराई जाएगी। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा अथवा उनके नाम पर किसी प्रकार की धनराशि की मांग अवैध है।
यदि किसी अभ्यर्थी को इस प्रकार कोई कॉल, संदेश या संपर्क करता है, तो वह तत्काल पुलिस साइबर सेल, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग को भी जानकारी दें, ताकि अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।