Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    केजीबीवी भर्ती के नाम पर आए फर्जी कॉल तो हो जाएं सावधान, हो सकते हैं ठगी का शिकार

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 01:08 PM (IST)

    बलरामपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालयों और इंटर कॉलेजों में भर्ती के लिए 7 से 9 जनवरी तक काउंसलिंग होगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने निय ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    प्रतीकात्मक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। बेसिक शिक्षा विभाग से जिले के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय एवं उच्चीकृत इंटर कॉलेजों में भर्ती के लिए सात से नौ जनवरी तक काउसंलिंग होगी।

    विकास भवन सभागार में सुबह 10 से पांच बजे तक अभ्यर्थियों के अभिलेखों का सत्यापन किया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने नियुक्ति के नाम पर धनउगाही व फर्जी कॉल कर गुमराह करने वालों से सचेत रहने की अपील की है।

    बीएसए शुभम शुक्ला ने बताया कि अभ्यर्थियों को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन कर अवैधानिक तरीके से नियुक्ति कराने के नाम पर धनउगाही की बात सामने आई है। यही नहीं, नियुक्ति के नाम पर अभ्यर्थियों के नंबर पर संदेश भी भेजे जा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि काउंसलिंग की समस्त प्रक्रिया पूरी तरह नि:शुल्क, पारदर्शी एवं मेरिट के आधार पर विभागीय दिशा निर्देशों के अनुसार संपन्न कराई जाएगी। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा अथवा उनके नाम पर किसी प्रकार की धनराशि की मांग अवैध है।

    यदि किसी अभ्यर्थी को इस प्रकार कोई कॉल, संदेश या संपर्क करता है, तो वह तत्काल पुलिस साइबर सेल, साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचना दें। साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग को भी जानकारी दें, ताकि अराजक तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जा सके।