Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छांगुर को जमीन बेचने वालों से पूछताछ कर रहा ED, मधपुर के पूर्व प्रधान जुम्मन खां को बुलाया लखनऊ

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 08:05 PM (IST)

    बलरामपुर में विदेश फंडिंग से हिंदू युवतियों का मतांतरण कराने के मामले में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर नीतू और नवीन से जुड़े जमीन बेचने वालों से ईडी ने पूछताछ तेज कर दी है। जमीन का सौदा करने वालों को लखनऊ कार्यालय बुलाया गया है। मधपुर में नीतू की कोठी की जमीन बेचने वाले दुर्गेश कुमार त्रिगुनायक और संतोष कुमार त्रिगुनायक से पूछताछ हुई है।

    Hero Image
    हिंदू युवतियों का मतांतरण करने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर।- फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, बलरामपुर। विदेश फंडिंग के बूते हिंदू युवतियों का मतांतरण करने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर, नीतू और नवीन को जमीन बेचने वालों से भी ईडी ने पूछताछ तेज कर दी है। जमीन का सौदा करने वालों को ईडी ने अभिलेख और लेनदेन के साक्ष्य के साथ लखनऊ कार्यालय पहुंचने की नोटिस दी है। इनको अलग-अलग तिथि पर बुलाया गया है। दूसरी तरफ बैंकों से लेनदेन का विवरण आयकर की टीम अलग से संकलित कर रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मधपुर में नीतू की जिस कोठी को गिराया गया है, उस जमीन को बेचने वाले सगे भाइयों दुर्गेश कुमार त्रिगुनायक और संतोष कुमार त्रिगुनायक को ईडी ने शुक्रवार को लखनऊ कार्यालय बुलाकर पूछताछ की है। दोनों ने पांच बीघा 13 बिस्वा जमीन सवा करोड़ रुपये में दी थी। कोठी के लिए ही मधपुर के पूर्व प्रधान जुम्मन खां को पांच अगस्त को बुलाया गया है।

    जुम्मन खां ने 42 लाख रुपये में जमीन दी थी। इनके अलावा करीब नौ लोगों ने जमीन बेची है। ईडी की टीमों ने छांगुर व उनके करीबियों के यहां 17 जुलाई को उतरौला समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई थी, उन सभी लोगों को ईडी की नोटिस मिली है।

    यह भी पढ़ें- Changur Gang : छांगुर के करीबी नवीन उर्फ जमालुद्दीन को भी रिमांड पर लेगी ईडी, कोर्ट में दाखिल की अर्जी