छांगुर को जमीन बेचने वालों से पूछताछ कर रहा ED, मधपुर के पूर्व प्रधान जुम्मन खां को बुलाया लखनऊ
बलरामपुर में विदेश फंडिंग से हिंदू युवतियों का मतांतरण कराने के मामले में जलालुद्दीन उर्फ छांगुर नीतू और नवीन से जुड़े जमीन बेचने वालों से ईडी ने पूछताछ तेज कर दी है। जमीन का सौदा करने वालों को लखनऊ कार्यालय बुलाया गया है। मधपुर में नीतू की कोठी की जमीन बेचने वाले दुर्गेश कुमार त्रिगुनायक और संतोष कुमार त्रिगुनायक से पूछताछ हुई है।

जागरण संवाददाता, बलरामपुर। विदेश फंडिंग के बूते हिंदू युवतियों का मतांतरण करने वाले जलालुद्दीन उर्फ छांगुर, नीतू और नवीन को जमीन बेचने वालों से भी ईडी ने पूछताछ तेज कर दी है। जमीन का सौदा करने वालों को ईडी ने अभिलेख और लेनदेन के साक्ष्य के साथ लखनऊ कार्यालय पहुंचने की नोटिस दी है। इनको अलग-अलग तिथि पर बुलाया गया है। दूसरी तरफ बैंकों से लेनदेन का विवरण आयकर की टीम अलग से संकलित कर रही है।
मधपुर में नीतू की जिस कोठी को गिराया गया है, उस जमीन को बेचने वाले सगे भाइयों दुर्गेश कुमार त्रिगुनायक और संतोष कुमार त्रिगुनायक को ईडी ने शुक्रवार को लखनऊ कार्यालय बुलाकर पूछताछ की है। दोनों ने पांच बीघा 13 बिस्वा जमीन सवा करोड़ रुपये में दी थी। कोठी के लिए ही मधपुर के पूर्व प्रधान जुम्मन खां को पांच अगस्त को बुलाया गया है।
जुम्मन खां ने 42 लाख रुपये में जमीन दी थी। इनके अलावा करीब नौ लोगों ने जमीन बेची है। ईडी की टीमों ने छांगुर व उनके करीबियों के यहां 17 जुलाई को उतरौला समेत 15 ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिन लोगों के यहां छापेमारी की गई थी, उन सभी लोगों को ईडी की नोटिस मिली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।