नवरात्र में देवीपाटन के लिए चलेंगी 40 रोडवेज बसें, श्रद्धालुओं को आने-जाने में होगी सुविधा
बलरामपुर के शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्र मेला शुरू हो रहा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए परिवहन निगम 40 बसों का संचालन करेगा। यात्रियों की सहायता के लिए चेकपोस्ट और पूछताछ केंद्र भी स्थापित किए जाएंगे जहां 10 कर्मचारी तैनात रहेंगे। तुलसीपुर से बसों का संचालन किया जाएगा और आवश्यकतानुसार फेरे बढ़ाए जाएंगे।

संवाद सूत्र, बलरामपुर। 22 सितंबर से शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पर शारदीय नवरात्र मेला शुरू हो रहा है। नवरात्र में श्रद्धालुओं को मंदिर पहुंचाने व लाने के लिए परिवहन निगम ने 40 बसों का संचालन करने की तैयारी की है। साथ ही वहां यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसके लिए चेकपोस्ट व पूछताछ केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक गोपी नाथ दीक्षित ने बताया कि शारदीय नवरात्र में शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर में दर्शनार्थी जुटते हैं। इसे देखते हुए बसें संचालित की जाएगी। इससे दर्शनार्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। इसकी तैयारी पूरी कर ली गई है।
बताया कि 40 बसों का संचालन तुलसीपुर से किया जाएगा। बलरामपुर चौराहे पर अस्थाई चेकपोस्ट भी बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा के लिए पूछताछ केंद्र भी खोला जाएगा। इसके लिए 10 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।
बताया कि पूछताछ केंद्र पर तीन चरण में आठ-आठ घंटे की ड्यूटी कर्मचारी करेंगे। आवश्यकता पड़ने पर बसों का फेरा भी बढ़ाया जाएगा। बताया कि इस बार निकटतम जिले में संचालन की जा रही बसों का भी फेरा तुलसीपुर तक किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।