Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न करने की लें शपथ

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 23 May 2017 11:10 PM (IST)

    बलरामपुर : अपने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए अब संकल्प लेना ही होगा। शपथ लें की शहर को साफ रखने के

    सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी न करने की लें शपथ

    बलरामपुर : अपने शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए अब संकल्प लेना ही होगा। शपथ लें की शहर को साफ रखने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी नहीं करेंगे। गंदगी करने वालों को रोकेंगे। इस कदम से ही शहर को स्वच्छता की दौड़ में आगे करने में सफलता मिलेगी। नगर की प्रमुख सड़कों व स्थानों पर बिखरा कूड़ा सभी को अखरता है लेकिन उसके बाद भी लोग सफाई के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। सड़कों के किनारे एकत्र कूड़ा अधिकारी व हर आने जाने वाले को दिखता है। इसके बाद भी कोई सड़क किनारे कूड़ा न फेंका जाए इसे रोकने के लिए कोई आगे नहीं आता है। किसी ने अपनी जिम्मेदारी नहीं समझी। शहर वासियों को सफाई के लिए स्वयं कदम उठाना होगा तभी सार्वजनिक स्थानों पर से गंदगी का दाग मिटेगा। नगर पालिका प्रशासन ने सफाई को लेकर कुछ तत्परता दिखाई है। अस्थाई कूड़ा डंप करने वाले स्थानों से कूड़ा उठाने में तेजी कर रहे हैं। साथ ही साथ उस स्थान पर सफाई भी दिखती है। अब आमजन के सजगता की बारी है। सड़क पर इधर-उधर कूड़ा न डालें। बल्कि झाड़ू उठाकर सफाई के लिए आगे आएं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन स्थानों पर दिखती गंदगी :नगर के प्रमुख स्थानों तुलसीपुर मार्ग पर पंजाब नेशनल बैंक के सामने, चुंगी नाका के पास, झारखंडी रेलवे स्टेशन मार्ग, मोहल्ला पहलवारा में यूपीटी होटल मोड़, बहराइच मार्ग पर अधिशासी अभियंता बिजली कार्यालय के पास, कस्टम कार्यालय के निकट, गोंडा मार्ग पर आइसीआइसीआइ बैंक के निकट, सुआंव नाला, पूरब टोला सहित अन्य स्थानों पर नगर पालिका कर्मियों द्वारा कूड़ा एकत्र किया जाता है। इन स्थानों से नियमित कूड़ा का उठान नगर पालिका प्रशासन द्वारा कराया जाता है। शहर के माथे से गंदगी का दाग मिटाने के लिए सड़क किनारे कूड़ा डंप करना रोकना होगा। बौद्ध परिपथ पर कूड़ा एकत्र करने पर रोक लगानी होगी।

    हमने ठानी है कि सड़क पर नहीं करेंगे गंदगी :

    -आइए सार्वजनिक स्थानों पर सफाई का संकल्प लेकर नगर की तस्वीर को स्वच्छ बनाएं। इस शपथ के साथ ही नगर को साफ सुथरा रखने में कामयाब होंगे। सड़क किनारे कूड़ा डंप करने और गंदगी करने से रोकने के लिए आगे आएं। अनीता श्रीवास्तव, समाजसेवी

    - शहर को साफ रखने की जिम्मेदारी को समझने से ही स्वच्छता की दौड़ में आगे निकल सकते हैं। क्योंकि नगर पालिका कर्मी सुबह शाम सफाई करते हैं लेकिन उसको पूरा दिन साफ रखने की जिम्मेदारी शहर वासियों की है। इसलिए आमजन अपनी भूमिका समझें। देवमित्र त्रिपाठी,शिक्षक

    - मोहल्लों में नियमित सफाई होती है लेकिन मुख्य सड़क पर फैली गंदगी सारे प्रयासों और दावों पर पानी फेर देती है। इसलिए सड़क किनारे कूड़ा डंप करने को कठोरता से बंद करना होगा। शशी गुलाटी, पूर्व अध्यक्ष इनरव्हील क्लब

    - श्रमदान करके ही सार्वजनिक स्थानों को साफ किया जास सकता है। जिम्मेदारों को कोसने भर से नगर की गंदगी साफ नहीं होगी। नगर को साफ रखने के लिए सभी को आगे आना होगा। इंद्रलाल गुप्त, व्यापारी