Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया में दूसरी शादी रचाने पर पहली पत्नी ने किया हंगामा

    By Dharmendra PandeyEdited By:
    Updated: Fri, 24 Nov 2017 10:40 PM (IST)

    बलिया के रसड़ा में दूसरी शादी रचाने जा रहे व्यक्ति की पत्नी ने हंगाम किया। पत्नी ने पति पर बिना तलाक दूसरी शादी करने का आरोप लगाया। पति के अनुसार पहली पत्नी से तलाक हो चुका है।

    बलिया में दूसरी शादी रचाने पर पहली पत्नी ने किया हंगामा

    बलिया (जेएनएन)। पहली पत्नी को धोखा देकर दूसरी शादी के इरादे से मंडप में जा रहे एक युवक की मंशा सफल नहीं हो सकी। पहली पत्नी ने कोतवाली में जाकर की जमकर बवाल किया और पुलिस दोनों पक्ष को लेकर कोतवाली चली गई। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलिया के रसड़ा में आज दूसरी शादी रचाने जा रहे व्यक्ति की पत्नी ने हंगाम किया। पत्नी ने अपने पति पर बिना तलाक लिये दूसरी शादी करने का आरोप लगाया। पति के अनुसार उसका पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। रसड़ा में पत्नी के रहते दूसरी शादी रचाने पर पत्नी ने जमकर हंगामा किया। सूचना पहुंची पुलिस ने  दोनों पक्षों लेकर कोतवाली चली गई। इसको लेकर अफरा-तफरी बनी रही। 

    सावित्री का विवाह मऊ के रानीपुर थाना क्षेत्र के फत्तेपुर निवासी रामानंद चौहान से हुई थी। इन दोनों के बीच एक 20 वर्षीय पुत्र संदीप है। आज दिन में अचानक रामानंद चौहान रसड़ा श्रीनाथ मंदिर पहुंचा गया। इसके बाद वह दूसरी शादी रचाने का कार्यक्रम शुरू कर दिया। इसकी भनक लगते ही सावित्री देवी अपने संबंधियों के साथ मंदिर पहुंच गई। तब तक रामानंद चौहान की शादी हो चुकी थी।

    यह भी पढ़ें: बरेली में नर्स के साथ गैंगरेप, तीन बदमाश गिरफ्तार

    अधेड़ पति के दूसरी शादी रचाए जाने पर हंगामा करतीं हुईं वह कोतवाली पहुंच गईं। पुलिस दोनों पक्षों को लेकर कोतवाली चली आई। सावित्री ने आरोप लगाया कि उसका पति 20 वर्ष से हमें छोड़ रखा है।

    यह भी पढ़ें: बिजनौर की महिला को सऊदी से फोन पर पति ने दिया ट्रिपल तलाक

    पति रामानंद ने पुलिस के समक्ष मऊ न्यायालय का आदेश दिखाते हुए कहा कि दोनों के बीच सहमति बनने पर वर्ष 2013 में तलाक हो चुका है।

    यह भी पढ़ें: इलाहाबाद माघ मेले की भीड़ की गूगल करेगा ऑनलाइन मॉनिटरिंग

    वहीं पत्नी ने उस तलाकनामे को फर्जी बताते हुए न्याय की गुहार लगाई। पुलिस के समक्ष काफी देर तक हंगामा होता रहा अंत में सावित्री की तहरीर पर पुलिस छानबीन में जुट गई।