Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    यूपी में बिजली बिल राहत योजना के पहले चरण में मिला 10.90 करोड़ का राजस्व, 14 हजार उपभोक्ताओं को मिला लाभ

    Updated: Mon, 05 Jan 2026 02:39 PM (IST)

    बलिया में विद्युत विभाग की बिजली बिल राहत योजना 2026 के पहले चरण में 10.90 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। 14,291 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराकर अप ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    बिजली बिल राहत योजना के पहले चरण में मिला 10.90 करोड़ का राजस्व।

    जागरण संवाददाता, बांसडीह (बलिया)। विद्युत विभाग द्वारा बकायेदारों को बड़ी राहत देने के उद्देश्य से संचालित बिजली बिल राहत योजना 2026 के प्रथम चरण के परिणाम उत्साहजनक रहे हैं। बांसडीह खंड के अंतर्गत विद्युत विभाग ने तकनीकी सुदृढ़ीकरण और प्रभावी मॉनिटरिंग के माध्यम से कुल 10.90 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त करने में सफलता हासिल की है।

    विभागीय आंकड़ों के अनुसार बांसडीह खंड में कुल 52303 उपभोक्ता डिफाल्टर व बकाएदारों की श्रेणी में चिह्नित हैं। जिन पर विभाग का कुल 109 करोड़ 67 लाख रुपये का बकाया लंबित है।

    योजना के क्रियान्वयन के बाद, प्रथम चरण में तकनीकी पोर्टल के माध्यम से 14291 उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराते हुए अपने बिलों का वन टाइम सेटलमेंट व किश्तवार भुगतान सुनिश्चित कराया। इसके फलस्वरूप विभाग के कोष में 10.90 करोड़ रुपये जमा हुए हैं।

    इस योजना की तकनीकी विशेषता यह रही कि इसमें उन उपभोक्ताओं को भी मुख्यधारा में जोड़ने का प्रावधान किया गया। जिन पर पूर्व में विद्युत चोरी या अन्य अनियमितताओं के कारण विभागीय एफआईआर दर्ज थी। जिसमें कुल 1434 पात्र उपभोक्ता थे।

    इनमें से 291 उपभोक्ताओं ने कानूनी पेचीदगियों से बचते हुए योजना के तहत छूट का लाभ उठाया और अपने बकाये का निस्तारण किया। अधिशासी अभियंता के अनुसार, बिलों के सेटलमेंट की प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी रखा गया है ताकि उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

    विभाग अब शेष 38,012 बकायेदारों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। ताकि वर्तमान व आगामी चरणो में राजस्व वसूली के लक्ष्य को शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सके।

    योजना का प्रथम चरण सफल रहा है। विशेष रूप से विधिक कार्यवाही का सामना कर रहे उपभोक्ताओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है कि वे जुर्माने में छूट प्राप्त कर कानूनी विवादों को समाप्त करें। साथ ही सभी छोटे बड़े विद्युत उपभोक्ता जिनका बिल बकाया है वे योजना का लाभ उठाकर अपने बिल का भुगतान सुनिश्चित करें। -राजकुमार सिंह (अधिशासी अभियंता) बांसडीह खंड।