Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2024 तक तैयार होगा तुर्तीपार रेल पुल

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 12 Mar 2021 07:17 PM (IST)

    पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने

    Hero Image
    2024 तक तैयार होगा तुर्तीपार रेल पुल

    जागरण संवाददाता, बिल्थरारोड (बलिया) : पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी ने कहा कि सरयू नदी पर तुर्तीपार में बन रहा रेलवे का नया पुल 2024 तक तैयार हो जाएगा। ट्रेनें डबल लाइन से गुजरेंगी। वे शुक्रवार दोपहर बाद बिल्थरारोड रेलवे स्टेशन का निरीक्षण करने के दौरान पत्रकारों से मुखातिब थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तुर्तीपार में लंच के बाद महाप्रबंधक स्पेशल यान स्टेशन पर छोड़ सड़क मार्ग से ही शाम को लगभग चार बजे स्टेशन पहुंचे। गाड़ी से उतरते ही रेल कालोनी में गंदगी देखकर जमकर फटकार लगाई और आवश्यक निर्देश दिए। प्लेटफार्म एक पर वेटिग रूम के टायलेट में गंदगी पर संबंधित अधिकारियों की क्लास लगाई। डीआरएम वाराणसी विजय कुमार पंजियार, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, प्रमुख सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर एके मिश्रा, आरके यादव, एके शुक्ला आदि मौजूद रहे।

    गैंगमैन को दिया 10 हजार का इनाम

    जीएम ने गैंगमैनों से संरक्षा संबंधित प्रश्न पूछे। संतोषजनक उत्तर मिलने पर सभी को सामूहिक रूप से 10 हजार का नकद इनाम दिया, जिसे पाकर गैंगमैनों में खुशी का ठिकाना नहीं रहा।