बलिया के तेनूही गांव में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, आधा दर्जन लोग घायल
बलिया के तेनुही गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया जिसमें छह लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर लाठी-डंडों से ...और पढ़ें
संवाद सूत्र, पूर (बलिया)। पकड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत तेनूही (गढ़मलपुर) गांव में शुक्रवार की सुबह रास्ते के पुराने विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई। इस हिंसक झड़प में दोनों पक्षों के कुल छह लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। घटना के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर देकर आरोप-प्रत्यारोप लगाया है।
एक पक्ष के रामजी यादव ने आरोप लगाया कि उनके पड़ोसी सुदामा यादव, राजकुमार, अजय यादव तथा मनन्जय यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें उनके परिवार के चार लोग – स्वयं रामजी यादव, उनकी पत्नी मीरा देवी, पुत्र रोहित यादव व पुत्री खुशबू यादव घायल हो गए।
वहीं, दूसरे पक्ष के सुदामा यादव ने भी तहरीर देकर आरोप लगाया कि रामजी यादव सहित उनके परिवार के सदस्यों ने रास्ते के विवाद को लेकर मारपीट की, जिसमें वह खुद तथा उनके भतीजे मनन्जय यादव घायल हुए हैं। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है।
घटना की सूचना मिलते ही पकड़ी पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर प्राथमिक जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।