पैसेंजर ट्रेनों को चालू करने व निजीकरण के विरोध में धरना
विभिन्न मांगों को लेकर रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में स्था

जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया) : विभिन्न मांगों को लेकर रेल संघर्ष समिति के तत्वावधान में स्थानीय लोगों ने मंगलवार को राघवेंद्र कुमार के नेतृत्व में रसड़ा रेलवे स्टेशन के पास प्रदर्शन किया। समिति के सदस्यों ने पैसेंजर ट्रेनों को शीघ्र चालू करने, रेलवे का निजीकरण बंद करने, सागरपाली व रेवती स्टेशन को हाल्ट न बनाकर पूर्व जैसी सुविधाएं बहाल करने, यात्री सुविधाओं तथा रेलवे कर्मियों एवं बेरोजगारों की सुविधा पर ध्यान रखने की मांग की। रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन स्टेशन मास्टर रसड़ा को सौंपा। सत्यप्रकाश सिंह, बैजनाथ सिंह, जेपी वर्मा, सुरेश राम, मुन्ना शर्मा, सर्वदेव भगत, सीताराम आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।