Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    बलिया में सड़क किनारे चाय पी रहे तीन लोगों को पिकअप ने रौंदा, एक की दर्दनाक मौत

    Updated: Sat, 03 Jan 2026 02:35 PM (IST)

    बलिया में गढ़िया रेलवे क्रॉसिंग के पास एक तेज रफ्तार पिकअप ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिवकुमार खरवार की मौके पर ही मौ ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    पिकअप की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत।

    जागरण संवाददाता, रसड़ा (बलिया)। रसड़ा क्षेत्र के गढ़िया रेलवे क्रासिंग के पास शनिवार सुबह तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

    गढ़िया गांव निवासी अशोक कुमार और अखिलेश गुप्ता रेलवे क्रासिंग के पास एक चाय की दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़े होकर चाय पी रहे थे। इसी दौरान गांव के ही शिवकुमार खरवार मंदिर में पूजा कर वहां पहुंचे और तीनों आपस में बातचीत करने लगे।

    तभी बलिया की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने अनियंत्रित होकर तीनों को टक्कर मार दी और आगे जाकर एक खंभे से जा टकराई। हादसे के बाद पिकअप चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया।

    टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से सभी को तत्काल रसड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने शिवकुमार खरवार को मृत घोषित कर दिया।

    वहीं अशोक कुमार और अखिलेश गुप्ता की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार पिकअप का पीछा करते हुए कैली पाली गांव के पास वाहन को पकड़ लिया।

    पुलिस ने पिकअप चालक सचिन पुत्र बैजनाथ, निवासी बेलउहाँ, थाना हलधरपुर (मऊ) को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।