कोरोना के नोडल अधिकारी पहुंचे सीएचसी सोनबरसा, सख्त निर्देश
जासं बैरिया (बलिया) विशेष सचिव बेसिक शिक्षा व कोरोना के नोडल अधिकारी विजय कुमार आनंद ने सोनबरसा अस्पताल का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोर ...और पढ़ें

जासं, बैरिया (बलिया) : विशेष सचिव बेसिक शिक्षा व कोरोना के नोडल अधिकारी विजय कुमार आनंद ने सोनबरसा अस्पताल का मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कोरोना नियंत्रण व जांच में लगे कर्मियों से जानकारी साझा की। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान न देने पर कार्रवाई की चेतावनी दी। मंगलवार को दोपहर लगभग दो बजे नोडल अधिकारी विजय आनंद अचानक सोनबरसा अस्पताल पहुंचे। वहां तैनात चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों से कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व इलाज के संदर्भ में जानकारी हासिल की। वहीं लैब व अन्य कक्षों का भी जायजा लिया। कोरोना नियंत्रण रोगियों की जांच व इलाज में तत्परता बरतने का निर्देश दिया। मनियर में मिला कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप, एरिया हॉटस्पॉट घोषित
जासं, मनियर (बलिया) : थाना क्षेत्र के सदर बाजार मनियर स्थित वार्ड नं.नौ में सोमवार को कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बलिया से आयी स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित युवक को एल1 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसंतपुर ले गई। सोमवार की देर शाम नायब तहसीलदार बांसडीह अंजू यादव, थाना प्रभारी मनियर नागेश उपाध्याय व क्षेत्रीय लेखपाल ने संक्रमित मरीज के निवास स्थान के एरिया को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील कर दिया। स्व.सर्व शक्ति सिंह कटरा से लेकर परशुराम स्थान के पास तक के एरिया को सील किया गया है। कोरोना पॉजिटिव युवक बलिया स्थित किसी दुकान पर रहकर मजदूरी करता था। दुकनदार के कोरोना पॉजिटिव आने पर उक्त युवक का सेम्पल छह जुलाई को लिया गया था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।